सीबीएसई: बोर्ड ने कोर्स में शामिल किए ये नए विषय, बच्चे सीख सकेंगे ये स्किल

CBSE-Students-will-learn-these-new-skills

भोपाल।

अक्सर सीबीएसई द्वारा अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक नवीन सत्र में कुछ नवाचार किया जाता है। इस वर्ष स्कूली बच्चो में कौशल विकास एवं उनके उन्नयन के लिए सीबीएसई नए विषयों को करिकुलम विषय के रूप में शामिल करने जा रहा है। इसके तहत सीबीएसई द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए योगा,स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण  विषयों को शामिल करने जा रहा है। गौरतलब है की सीबीएसई ने आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल किया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News