छात्रों के हित में CBSE का बड़ा कदम, खास हैंडबुक लॉन्च, करियर सिलेक्शन में मिलेगी मदद, अभिभावक करेंगे मार्गदर्शन

स्कूल के छात्रों को करियर सिलेक्शन में मदद करने के लिए सीबीएसई ने अभिभावकों के लिए खास पुस्तिका लॉन्च की है। इसे लेकर स्कूलों को नोटिस जारी किया है। कुछ सलाह भी दी है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) छात्रों के हित में अक्सर बड़े फैसले लेता रहता है। अब पैरेंट्स के लिए हैंडबुक “भारत में स्कूल के बाद करियर पर अभिभावक” लॉन्च किया गया है। इस संसाधन सामग्री में 21 अलग-अलग वर्टिकल बुक्स शामिल हैं, जो एग्रीकल्चर, मास मीडिया, लॉ इत्यादि करियर ऑप्शन की जानकारी दी गई है। इसके अलावा एन्ट्रेंस एग्जाम 2025 से जुड़ी जानकारी भी इस हैंडबुक में दी गई है। इसे मोहित मंगल द्वारा लिखा गया है।

सीबीएसई ने इस संबंध में प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी पूर्ण चर्चा के लिए इन सामग्रियों का सही इस्तेमाल करने का अनुरोध भी किया है। इस नोटिस में हैंडबुक के लिंक भी साझा की गई है।

बोर्ड ने कही ये बात

बोर्ड ने नोटिस में कहा कि, “करियर मार्गदर्शन छात्रों को उनके भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लगातार विकसित और गतिशील जों मार्केट प्लेस में छात्रों को सार्थक करियर विकल्पों के लिए सही टूल्स और अंतर्दृष्टि से लैस करने के लिए स्कूलों, अभिभावकों और हितधारकों के बीच सहयोग जरूरी है। इस प्रयास के समर्थन के लिए सीबीएसई “भारत में स्कूल के बाद करियर पर अभिभावक” हैंडबुक शेयर कर रहा है।

हैंडबुक से कैसे होगा छात्रों को लाभ?

हैंडबुक का उद्देश्य छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षणिक और व्यावसायिक मार्गों पर संरचित मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस जरिए अभिभावक को अपने बच्चों को प्रभावी ढंग से करियर विकल्प तलाश में मदद कर पाएंगे। मूल्यांकन अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक सलाह प्रदान कर पाएं।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है। 12वीं की परीक्षा अप्रैल में खत्म होगी। एग्जाम होते ही छात्रों को भविष्य की चिंता सताती है। उनके पास करियर के कई विकल्प होते हैं, लेकिन समझ नहीं उनके लिए क्या सही रहेगा? ऐसी स्थिति में छात्रों को पैरेंट्स, शिक्षक और स्कूल के सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। ताकि उन्हें मार्गदर्शन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़ें। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने यह हैंडबुक जारी की है।

Circular_CR_21032025

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News