CBSE Quiz: सीबीएसई छात्रों के हित में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है। केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विकसित भारत चैलेंज क्विज को लेकर सभी संबद्ध स्कूलों के प्रमुख को नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्हें छात्रों को इसमें अधिकतम भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध भी किया।
इस क्विज का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार विकसित भारत युवा नेता संवाद के तहत किया जा रहा है। यह “नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025” का ही एक हिस्सा है। बोर्ड ने क्विज के रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूलों को आमंत्रित किया है।
सीबीएसई ने क्या कहा? (Central Board Of Secondary Education)
सीबीएसई ने कहा, “विकसित भारत युवा नेता संसद “राष्ट्रीय युवा महोत्सव: की एक पूर्वकल्पना है। भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप इसमें महोत्सव का नाम विकसित भारत युवा नेता संवाद रखा गया है। यह मंच युवा भारतीय को अपने विचारों और दृष्टिकोण को साझा करने का अवसर प्रदान करता है। ताकि वे भारत के दृष्टिकोण को सरकार देने में एक अहम योगदान निभा सकें।”
कौन ले सकता है भाग? (Viksit Bharat Challenge Quiz)
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस क्विज में कक्षा 9वीं से 12वीं से लेकर छात्र भाग ले सकते हैं। क्विज के विजताओं को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर दिया जाएगा। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी http://www.mybharat.gov.in/ पर उपलब्ध है।





