CHSE Odisha 12th Result 2022 : जारी किया ओडिशा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे देखें नतीजे

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (CHSE, Odisha) ने ओडिशा बोर्ड हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज यानी 8 अगस्त 2022 को घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा में लगभग 2 लाख छात्र शामिल हुए थे।

बता दें कि इस वर्ष ओडिशा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 82.10% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। वहीं 62734 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है। जबकि, 41193 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन और 67341 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”