नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नासा और ह्यूस्टन सिनेमा आर्ट्स सोसाइटी (एचसीएएस) ने फिल्म प्रतियोगिता के आठवें वर्ष की शुरुआत करते हुए 1 मार्च को 2022 सिनेस्पेस अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म प्रतियोगिता (cinespace international short film competition) के लिए प्रस्तुतियाँ खोलीं है इसका उद्देश्य शॉर्ट फिल्म के माध्यम से लोगों तक नासा के बारे में जानकारी पहुंचाना है।
योग्यता :- फिल्म किसी भी जेनर और टॉपिक पर बनाई जा सकती है शॉर्ट फिल्म की लंबाई 10 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए फिल्म में कम से कम 10% हिस्से में यानी 1 मिनट के लिए नासा के फोटोस को फुटेज के रूप में जरूर शामिल किया गया हो।
यह भी पढ़े… Shadi.com के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो नाइजीरियन युवक गिरफ्तार
क्या मिलेगा
ग्रैंड प्राइज विजेता को लगभग 7.60 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी ऐसे ही द्वितीय विजेता को लगभग 3.28 लाख रुपए मिलेंगे, और तृतीया विजेता को 2.28 लाख रुपए मिलेंगे, इसके अलावा शैक्षणिक फिल्म जो युवाओं को टाइम वर्क फोर्स जॉइन करने के लिए प्रेरित करें उसे और एकता एवं समावेश को बढ़ावा देने वाली फिल्म को लगभग ₹300000 की राशि प्रदान की जाएगी ।
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 15 जुलाई 2022