CLAT 2025 Registration : देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, क्लैट 2025 का 1 दिसंबर को होगा एग्जाम, जानें कैसे करें आवेदन

CLAT 2025 Registration : क्लैट 2025 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) कि यह परीक्षा देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में लगभग 3500 सीटों पर नामांकन के लिए आयोजित की जा रही है।

Rishabh Namdev
Published on -

CLAT 2025 Registration : क्लैट 2025 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, 15 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है। दरअसल उम्मीदवारों के पास 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन करने का समय है। बता दें कि यह परीक्षा देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में लगभग 3500 सीटों पर नामांकन के लिए आयोजित की जा रही है।

परीक्षा की तिथि और समय

जानकारी दे दें कि क्लैट 2025 की प्रवेश परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी।

योग्यता और पात्रता

दरअसल इस परीक्षा के लिए 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र बैचलर्स और एलएलबी करने वाले उम्मीदवार मास्टर्स लेवल के लॉ कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा बीए एलएलबी (पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम) और एलएलएम (मास्टर्स) कोर्सेस के लिए आयोजित की जाती है।

बीए एलएलबी: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास। आरक्षित श्रेणी के लिए यह सीमा 40% है।
एलएलएम: लॉ से ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंकों के साथ। आरक्षित श्रेणी के लिए यह सीमा 45% है।

आवेदन प्रक्रिया

दरअसल उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

क्लैट यूजी (Undergraduate) प्रश्न पत्र में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:

अंग्रेजी भाषा
करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान
कानूनी तर्क
तार्किक तर्क
मात्रात्मक तकनीकें

उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक ( 1) दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। क्लैट पीजी प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को दो घंटे (120 मिनट) के भीतर देना होगा।

मार्किंग स्कीम:

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक (1) मिलेगा।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
क्लैट पीजी (Postgraduate) प्रश्न पत्र में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को इन प्रश्नों का उत्तर दो घंटे (120 मिनट) के भीतर देना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

पंजीकरण की शुरुआत: 15 जुलाई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2024
परीक्षा की तिथि: 1 दिसंबर 2024
एडमिट कार्ड की संभावित जारी तिथि: नवंबर 2024

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी: 4000 रुपये
आरक्षित श्रेणी: 3500 रुपये


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News