MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

कब जारी होगी CLAT 2026 आंसर-की? तारीख घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

क्लैट 2026 आंसर-की तारीख का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ऑब्जेक्शन पोर्टल भी खुलने वाला है। परीक्षा आज की खत्म हुई है। यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलेगा। आइए जानें उत्तर कुंजी कब जारी होगी?
कब जारी होगी CLAT 2026 आंसर-की? तारीख घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने 7 दिसंबर को महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। उत्तर कुंजी की तारीख घोषित कर दी गई है। जिसके मुताबिक 10 को प्रोविजनल आंसर-की जारी उपलब्ध होगी। उम्मीदवार शाम 5:00 बजे से इसे आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2026/ पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।

उत्तर कुंजी के साथ-साथ ऑब्जेक्शन सबमिशन पोर्टल का लिंक भी एक्टिव किया जाएगा। यह सुविधा  12 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार उत्तर कुंजी पर आपत्तियों को दर्ज कर पाएंगे।  जिसकी समीक्षा करने के बाद फाइनल आंसर-की तैयार होगी। रिजल्ट इसी पर आधारित होंगे। परिणाम को लेकर किसी प्रकार की घोषणा अब तक नहीं की गई है। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

कितने उम्मीदवार हुए शामिल 

परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को 25 राज्यों, 93 शहरों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 156 केंद्रों हुआ था। 92,344 उम्मीदवारों ने आप इस साल परीक्षा के लिए आवेदन किया था। पिछले साल के मुताबिक आवेदनों में 17% तक की वृद्धि देखी गई है। 75,009 उम्मीदवारों ने यूजी प्रोग्राम और 17, 335 कैंडिडेट ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में  96.83% स्नातक आवेदन और 93.45% पीजी उम्मीदवार उपस्थित हुए। पीडबल्यूडी उम्मीदवारों की संख्या 548 थी।

हेल्प डेस्क भी गठित

कुल 25 लॉ यूनिवर्सिटी में उम्मीदवारों का दाखिला होगा। इसमें एनएलएसआईयू बेंगलुरु, एनएएलएसएआर हैदराबाद, एनएलआईयू भोपाल, एनएलयू जोधपुर ,एचएनएलयू रायपुर समेत इत्यादि संस्थान शामिल हैं परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हुई थी। 7 नवंबर तक उम्मीदवारों को फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। किसी प्रकार की समस्या के लिए कैंडिडेट हेल्पडेस्क  का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 08047162020 पर संपर्क करना होगा। या clat@consortiumofnlus.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (CLAT 2026 Answer Key)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर स्क्रीन पर उत्तर कुंजी नजर आएगी। इस अच्छे से चेक करें।
  • मार्किंग स्कीम के अनुसार अपेक्षित अंकों की गणना करें।
  • जरूरत पड़ने पर चुनौती दर्ज करें। इसके शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर इसे डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।
CLAT 2026 Answer Key Notice