ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे मेडिकल कॉलेज, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश, MBBS के लिए बेहद प्रसिद्ध, यहाँ देखें लिस्ट 

भारत में कई मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं। यहाँ इन महंगे कॉलेजों के बारे में बताया गया है। शुल्क जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए एक नजर इन संस्थानों पर डालें-

एमबीबीएस को महंगे कोर्स की लिस्ट में शामिल किया है। कई संस्थान इस प्रोग्राम के लिए मोटी फीस वसूलते हैं। नीट यूजी स्कोर यदि अच्छा हो तो सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, जिन्हें बजट फ़्रेंडली भी माना जाता है। इस कोर्स की फीस भारत में 6 हजार रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक है। एम्स को सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज माना जाता है। कुछ ऐसे कॉलेज हैं, जो एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं।

भारत के ज्यादातर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस ज्यादा है। लेकिन हम आपको देश के सबसे महंगे कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से कुछ तो देशभर में प्रसिद्ध हैं, इनकी एनआईआरएफ रैंकिंग भी काफी अच्छी है। वहीं एमबीबीएस की फीस करोड़ों में है। समय-समय पर शुल्क में बदलाव होता रहता है, इसलिए छात्रों कॉलेज प्रबंधन को संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

ये है भारत का सबसे महंगा मेडिकल कॉलेज (Costliest Medical Colleges)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ, महाराष्ट्र है, इसके कई ब्रांच भी हैं। एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए फीस 1.35 करोड़ रुपये के आसपास है। नवी मुंबई ब्रांच में सालाना करीब 30 लाख रुपये शुल्क लगता है। इसमें हॉस्टल चार्ज, ट्यूशन फीस इत्यादि भी शामिल हैं। इसमें नीट यूजी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है। छात्रों को काउन्सलिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

यहाँ देखें सबसे महंगे मेडिकल कॉलेज के नाम और फीस 

  • डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ, महाराष्ट्र- करीब 1.3 करोड़ रुपये
  • श्री रामचन्द्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, चेन्नई- करीब 1.13 करोड़ रुपये फीस
  • श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई- 1.15 करोड़ रुपये तक फीस
  • एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चेन्नई- करीब 1.13 करोड़ रुपये
  • सविता मेडिकल कॉलेज, चेन्नई- 1.11 करोड़ रुपये के आसपास
  • भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र- 1.03 करोड़ रुपये
  • चेट्टीनाड हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, चेन्नई- करीब 1.01 करोड़ रुपये
  • संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, गाज़ियाबाद, दिल्ली एनसीआर- 1.1 करोड़ रुपये के करीब
  • एमजीएम मेडिकल कॉलेज, नवी मुंबई- करीब 1 करोड़ फीस
  • दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वर्धा, महाराष्ट्र-  करीब 1 करोड़ रुपये

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News