नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है, रात 12 बजे से पहले फॉर्म भर सकते हैं। 25 जून को करेक्शन पोर्टल खुलेगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार या बदलाव का मौका 26 जून तक मिलेगा।
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल कैंडिडेट्स के लिए फीस 600 और एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर कैंडिडेट के लिए 350 रुपये है। डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई/ इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई या आईसीसी पेमेंट गेटवे के जरिए शुल्क भुगतान करने की अनुमति होगी। अन्य किसी माध्यम को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी उपलब्ध हो चुका है।

कब होगी परीक्षा? (CSIR UGC NET 2025)
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 जुलाई को देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। कुल 5 टेस्ट पेपर्स इसमें शामिल होंगे- केमिकल साइंस, लाइफ साइंस, मैथमैटिकल साइंस, फिजिकल साइंसेज और अर्थ, एटमॉसफेयर, ओशन एवं प्लानेटरी साइंसेस। जिनकी अवधि 3 घंटे यानी 180 मिनट होगी। बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में एग्जाम होने वाले हैं। एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सिलेबस एनटीए ने जारी कर दिया है।
इन बातों का रखें ख्याल
प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक ही एप्लीकेशन फॉर्म भरके जमा कर सकता है। इसे अधिक की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई उम्मीदवार ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सही ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर प्रदान करने की सलाह दी है। भविष्य में इन्हीं पर परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की जाएगी सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011-40759000 या 011-69227700 से संपर्क कर सकते हैं या पर ईमेल भेज सकते हैं।
public-notice-csir-june2025opening-of-application-form