पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG 2025) महत्वपूर्ण होती है। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएशन का 13 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक देशभर के विभिन्न शहरों में करेगा। इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर देश के प्रसिद्ध और बड़े विश्वविद्यालयों में उम्मीदवारों का दाखिला होगा।
एग्जाम का लेवल काफी कठिन होता है। इसलिए सही तरीके से तैयारी करनी जरूरी होती है। ताकि मनपसंद कॉलज में एडमिशन हो पाए। कई ऐसे छात्र हैं, जिन्हें अब तक यह समझ नहीं आ रहा कि एग्जाम की तैयारी कैसे करें? यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

पहले पैटर्न और सिलेबस को समझें
किसी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उसके पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। सीयूईटी पीजी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में आयोजित होगी। कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिकतम अंक 300 होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। एमटेक हायर साइंस विषय को छोड़कर सभी विषय हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में आयोजित होंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती होगी। उम्मीदवार https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/syllabus.html पर जाकर विषयवार सिलेबस चेक कर सकते हैं।
इन टिप्स को करें फॉलो
- मार्किंग स्कीम, सिलेबस और पैटर्न को समझने के बाद सही स्टडी मैटेरियल और किताबों का चुनाव करें। इसके लिए आप विशेषज्ञों, शिक्षकों और टॉपर्स की सलाह को फॉलो कर सकते हैं।
- अपनी जरूरत के हिसाब से स्टडी प्लान तैयार करें। पूरे सिलेबस को पढ़ें। प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित करें। अपने कमजोर और मजबूत प्वाइंट्स को पहचाने। उन टॉपिक पर ध्यान दें, जिनमें आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन अपने कमजोरी को नजरअंदाज न करें।
- किसी भी टॉपिक के कांसेप्ट को समझना बहुत जरूरी होता है। इससे आप मात्रात्मक प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल के प्रश्नों को बेहतर तरीके से सॉल्व कर पाएंगे। फार्मूला को याद करना न भूलें।
- जो भी पड़े उसके नोट्स जरूर बनाएं। ताकि लास्ट मिनिट रिवीजन के दौरान आपको कोई परेशानी न हो। फॉर्मूला, कॉन्सेप्ट और महत्वपूर्ण पॉइंट्स के शॉर्ट नोट्स या फ्लैश कार्ड आप बनाकर रख सकते हैं।
- पिछले वर्ष के प्रश्नों को सॉल्व जरूर करें। इसे आपको उन प्रश्नों की जानकारी होगी जो हर साल पूछे जाते हैं। अब टाइम को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। आपको अपने कमजोरी का पता भी चलेगा।
- परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मॉक टेस्ट मददगार साबित होगा। परीक्षा की तरफ वातावरण बनाएं। बिना किताबों और नोट्स की सहायता के प्रश्नों को सॉल्व करें। समय का खास ख्याल रखें। अपनी स्पीड और एक्यूरेसी को भी बनाए रखें।