Thu, Dec 25, 2025

CUET PG 2025: उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, रिजल्ट जल्द

Published:
सीयूईटी पीजी आन्सर-की जारी हो चुकी है। रिजल्ट का इंतजार भी जल्द खत्म होगा। आइए जानें उम्मीदवार कैसे उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं?
CUET PG 2025: उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, रिजल्ट जल्द

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इसके आधार पर ही परिणाम घोषित होंगे। जो भी उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जाकर फाइनल आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें प्रश्न आईडी और करेक्ट आंसर आईडी के बारे में बताया गया है।

देशभर के विभिन्न शहरों में 13 मार्च से 1 अप्रैल तक को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित की गई थी। 22 अप्रैल 2025 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। छात्रों को 24 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया था। इन चुनौतियों की समीक्षा विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की गई है। इसके बाद फाइनल आंसर पब्लिश की गई है।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर सीयूईटी पीजी 2025 फाइनल आंसर के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर पीडीएफ पेज खुलेगा। यहां विषय वार और शिफ्ट के हिसाब से उत्तर कुंजी को चेक करके डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार उत्तर कुंजी प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।

सीयूईटी पीजी अंतिम उत्तर कुंजी के लिंक डायरेक्ट लिंक 

सीयूईटी पीजी परीक्षा पैटर्न

सीयूईटी परीक्षा हिन्दी और इंग्लिश दो माध्यम में आयोजित की गई थी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। कुल अंक 300 था। छात्रों को 90 मिनट का समय दिया गया था। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे। वहीं गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी।

जल्द आएगा रिजल्ट 

इस साल सीयूईटी पीजी रिजल्ट में देरी हुई है। जिसे लेकर विद्यार्थी भी परेशान हैं। पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में परिणाम घोषित होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हफ्ते कभी भी रिजल्ट जारी हो सकते हैं। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।