MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट घोषित, 191 यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, ऐसे चेक करें अपना स्कोर, जानें डिटेल

सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी हो चुका है। प्रतिभागी यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी कन्फर्म हो चुकी है। आइए जानें उम्मीदवार कैसे परिणाम चेक कर सकते हैं?
CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट घोषित, 191 यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, ऐसे चेक करें अपना स्कोर, जानें डिटेल

AI Generated

CUET PG 2025: लाखों उम्मीदवारों का इंतजार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने खत्म कर दिया है। सीयूईटी पीजी परीक्षा के परिणाम 6 मई को घोषित कर दिए गए हैं। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जाकर अपने अंक चेक कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज की जरूरत पड़ेगी। कुछ घंटे पहले ही एनटीए ने फाइनल आन्सर-की अपलोड की थी।

इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13, 15, 16, 18, 19, 21, 30 मार्च और 1 अप्रैल को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में हुआ था। 654019 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 523032 उम्मीदवार ही एग्जाम में उपस्थित हुए। इसमें महिला 293576 रही। वहीं 229451 पुरुष और 5 ट्रांसजेंडर कैंडीडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे।

ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में जाकर “सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। नया एप्लिकेएशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर स्कोरकार्ड नजर आएगा। अंकों को चेक करें। फिर डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

सीयूईटी पीजी में 191 यूनिवर्सिटी शामिल 

इस साल सीयूईटी पीजी के लिए प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की संख्या 191 है। इसमें 41 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 41 राज्य सरकारी विश्वविद्यालय, 15 सरकारी संस्थान एयर 94 प्राइवेट एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद डीयू, बीएचयू समेत विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा। उम्मीदवार स्कोर के हिसाब से इन यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हेल्पडेस्क भी गठित 

एनटीए ने छात्रों की सहायता के लिए विशेष हेल्पडेस्क का गठन किया है। किसी प्रकार के प्रश्न या समस्या को लेकर उम्मीदवार 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

public-notice-for-result-declaration-for-the-cuet-pg-2025 press-release-for-cuet-pg-2025-result-declaration