CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा का समापन हो चुका है। अब उम्मीदवारों को परिणाम का इंतज़ार है। इससे पहले उत्तर कुंजी जारी होगी। इसका बेहद ही खास महत्त्व होता है। इसके जरिए उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। अब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इससे संबंधित कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि अप्रैल दूसरे सप्ताह में कभी भी उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट उपलब्ध हो सकती है। 7-8 अप्रैल संभावित तारीख है। वहीं मई से दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित हो सकते हैं। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

कब हुई थी परीक्षा?
इस परीक्षा के तहत विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का एडमिशन होगा। सीयूईटी पीजी का आयोजन 13 मार्च से लेकर 31 मार्च तक देशभर के विभिन्न शहरों में किया गया था। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। जल्द ही उनका इंतजार खत्म होगा।
स्टूडेंट्स जरूर जान लें मार्किंग स्कीम और एग्जाम पैटर्न
आन्सर-की के जरिए अंकों की गणना करने से पहले मार्किंग स्कीम की जानकारी होनी चाहिए। इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा की अवधि 90 मिनट थी। 75 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का था। गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती हुई। अटेम्पट न किए गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं मिलते। रिस्पॉन्स शीट और उत्तर कुंजी को मिलाएं। सही उत्तरों की संख्या को 4 से मल्टीप्लाइ कर दें। अब गलत उत्तरों की गणना कर इसे 1 से गुना करें। अब गलत उत्तरों के अंक को सही उत्तरों के अंक से घटा दें। संभावित स्कोर का पता चल जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जाएं।
- होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में जाकर “CUET PG 2025 Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- लॉग इन करते ही स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगी। इसे चेक करें।
- जरूरत पड़ने पर चुनौती भी दर्ज कर सकते हैं।