MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और गाइडलाइंस जारी, 15 मई से शुरू होंगे एग्जाम, एडमिट कार्ड जल्द

Published:
एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस जारी हो चुकी है।
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और गाइडलाइंस जारी, 15 मई से शुरू होंगे एग्जाम, एडमिट कार्ड जल्द

CUET UG 2024: सीयूईटी परीक्षा 15 मई से शुरू होने जा रही है। एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है। हालांकि छात्रों को अभी भी एडमिट कार्ड का इंतजार है। जल्द ही हॉल टिकट जारी हो सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी के संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी है। परीक्षा के दौरान छात्रों को कुछ अहम नियमों का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

ड्रेस कोड

  • लंबे स्लीव वाले कपड़े न पहनें। ध्यान रहे की परीक्षा के दिन हल्के कपड़े पहनें। ट्रेडिशनल कपड़े पहन कर आने वाले उम्मीदवारों को एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुँचने की सलाह दी गई है। ताकि उनकी तलाशी बिना किसी असुविधा के ली जा सके।
  • किसी मेडिकल परिस्थितियों के कारण यदि कोई कैंडीडेट्स इन निर्देशों का पालन नहीं करता तो उसे एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एनटीए से अनुमति लेनी होगी।
  • परीक्षा के दौरान हाई हिल्स, सैंडल और जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार चप्पल पहन कर परीक्षा हॉल में जाएं।
  • बेल्ट, आभूषण इत्यादि पहने की अनुमति भी नहीं होगी।

एग्जाम हॉल में प्रतिबंधित होंगी ये चीजें

  • मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड इत्यादि कम्यूनिकेशन डिवाइसेस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • प्रिंटेड या लिखित टेस्ट मैटेरियल, पेंसिल बॉक्स, पेन, कैलक्यूलेटर, लॉग टेबल, इरेजर, स्केल, राइटिंग पैड, प्लास्टिक पाउच इत्यादि।
  • धातु से बनी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी। टोपी हैंडबिग, चश्मा और वॉलेट लेकर भी न जाएं।
  • खाने-पीने की चीजें और रंगीन बोतल

इन चीजों को जरूर ले जाएं

  • एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • ऑरिजिनल फोटो आइडेंटिटी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, कॉलेज आईडी इत्यादि।
  • ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल और ट्रांसपेरेंट ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और पसवॉर्ड या जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, जेंडर, रोल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा का विषय, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग टाइमिंग की जानकारी उपलब्ध होगी।