सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर नई अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अकाउंटेंसी टेस्ट पेपर के पैटर्न में बदलाव किया है। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है। उम्मीदवारों को नए नियमों की जानकारी होनी चाहिए। बता दें एनटीए ने इस साल विषयवार डेटशीट जारी नहीं की है। इस विषय का एग्जाम 13 मई से 3 जून के बीच कभी भी हो सकता है।
आधिकारिक सूचना ने एनटीए ने कहा, “अधिसूचित पाठ्यक्रम और प्रश्न पत्र के डिजाइन के बीच अभिसरण प्राप्त करने के लिए अकाउंटेंसी पेपर में छात्र स्टूडेंट के लिए विकल्प शामिल होगा।” अब क्वेश्चन पेपर में उम्मीदवारों को यूनिट “V” या “यूनिट V के लिए वैकल्पिक” के प्रश्नों के बीच किसी एक को चुनने की सुविधा मिलेगी। बाकी टेस्ट पेपर कोई बदलाव नहीं होगा। अधिसूचित सिलेबस के हिसाब से यूनिट 1 से 4 तक की समग्री कवर की जाएगी।

कब से लागू होगा नया एग्जाम पैटर्न?
यह नियम 22 मई 2025 से आयोजित होने वाली परीक्षा पर लागू होगा। जो उम्मीदवार 13 से 16 मई के दौरान अकाउंटेंसी पेपर के लिए पहले ही उपस्थित हो चुके हैं, उन्हें या परीक्षा जारी रखने या संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न में फिर से शामिल होने का मौका मिलेगा। यह ऑप्शन ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे संबंधित डिटेल नोटिस जल्द ही जारी होगा।
मदद के लिए करें ये काम
एनटीए ने 24 मई तक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यदि कैंडीडेट्स को कोई परेशानी होती है तो वे 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर CUET UG Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। सारी जानकारी सत्यापित करें।
- भविष्य के संदर्भ में हॉल टिकट डाउनलोड करके पास रख लें।