इस साल CUET UG स्कोर के जरिए इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला, NTA ने घटाई प्रतिभागी संस्थानों की संख्या, देखें लिस्ट

सीयूईटी यूजी 2025 प्रतिभागी संस्थानों की लिस्ट अपडेट हो चुकी है। परीक्षा मई में आयोजित होगी। आइए जानें स्कोर के आधार पर किन विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेगा?

CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी के लिए प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की सूची अपडेट कर दी है। 106 संस्थानों को एनटीए ने रिमूव कर दिया है। अब केवल 204 विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट के स्कोर स्वीकार किए जाएंगे। इसमें सेंट्रल, स्टेट प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी साथ-साथ अन्य सरकारी संस्थान शामिल हैं।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देशभर के 47 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्कोर स्वीकार किए जाएंगे।  प्राइवेट यूनिवर्सिटी को 133 से घटकर 102 कर दिया गया है। स्टेट यूनिवर्सिटी की संख्या को 37 से घटाकर 26 कर दिया गया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी की संख्या जो पिछले साल 32 थी, उसे घटाकर 22 कर दिया गया है। वहीं 3 सरकारी संस्थानों की संख्या लिस्ट से हटा दिया गया है। 7 अन्य सरकारी संस्थान शामिल होंगे।

MP

कब होगी परीक्षा? 

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 8 मई से लेकर 1 जून को किया जाएगा। आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2025 है। एनटीए ने एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीख घोषित नहीं की गई की है। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in विजिट करते रहने की सलाह उम्मीदवारों को दी जाती है।

इन सेंट्रल यूनिवर्सिटी में होगा दाखिला 

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • असम यूनिवर्सिटी
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल ट्राइबल युनिवर्सिटी ऑफ़ आंध्र प्रदेश
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आंध्र प्रदेश
  • गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओडिशा
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु
  • डॉ हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी
  • इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक मध्य प्रदेश
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
  • महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
  • मणिपुर यूनिवर्सिटी
  • मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी
  • मिजोरम यूनिवर्सिटी
  • नागालैंड यूनिवर्सिटी
  • नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी
  • नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी
  • पोंडिचेरी यूनिवर्सिटी
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश
  • सम्माक्का सराक्का सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी
  • सिक्किम यूनिवर्सिटी
  • तेजपुर यूनिवर्सिटी
  • द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी
  • त्रिपुरा यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • विश्व भारती विश्वविद्यालय
  • साउथ एशियन यूनिवर्सिटी
University List

स्टेट यूनिवर्सिटी लिस्ट 

state University List

डीम्ड यूनिवर्सिटी लिस्ट 

DEEMED University List

प्राइवेट यूनिवर्सिटी लिस्ट 

private University List

अन्य संस्थानों के नाम 

University List

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News