CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई यानि कल से शुरू होने जा रही है। एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है। हालांकि अब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विषयवार शेड्यूल जारी नहीं किया है। वर्तमान में 16 मई तक की परीक्षा के लिए उपलब्ध किए गए हैं। बाकी अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होंगे। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
एनटीए ने पहले ही कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट के लिए सिलेबस और एग्जाम गाइडलाइंस जारी कर दी है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होना। नियमों का उल्लंघन भारी पड़ सकता है। हॉल टिकट की हार्ड कॉपी डाक द्वारा नहीं भेजी जाएगी। ई-एडमिट कार्ड का एक से अधिक प्रिन्ट आउट निकाल लें। फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जानकारी सत्यापित करें। इसे बिना एग्जाम हॉल में एंट्री भी नहीं मिलेगी। इसके अलावा अपने साथ वैध फोटो आईडी कार्ड जरूर रखें।

क्या होगा ड्रेस कोड?
सीयूईटी यूजी परीक्षा में उम्मीदवारों को लंबे स्लीव वाले हैवी कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई व्यक्ति पारंपरिक या सांस्कृतिक कपड़े पहनता है तो उसे 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है। ताकि जांच के लिए जरूरी समय मिल सके। कम हील वाले चप्पल और सैंडल पहनने की अनुमति होगी। लेकिन जूतों पर प्रतिबंध होगा। चश्मा, गहने, बेल्ट, वॉलेट, टोपी इत्यादि पर भी प्रतिबंध होगा।
छात्र रखें इन बातों का ख्याल
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर सही समय पर पहुँचें। शिफ्ट का खास ख्याल रखें।
- छात्रों को परीक्षा से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे की सलाह दी जाती है। एनटीए देरी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
- सभी कैंडीडेट्स को रोल नंबर के हिसाब से सीट आवंटित किए जाएंगे। एग्जाम हॉल में घुसते ही निर्धारित सीट पर बैठें।
- कंप्यूटर पर दिए गए टेस्ट पेपर को एडमिट कार्ड से मिलाएं। यदि कोई गड़बड़ होती है तो इसकी जानकारी फौरन परीक्षक को दें।
- तकनीकी समस्या या किसी इमरजेन्सी स्थिति की शिकायत परीक्षा केंद्र अधीक्षक या परीक्षक के पास करें।
- उम्मीदवार एग्जाम हॉल में प्रतिबंधित चीजें ले जाने की गलती ना करें। इंस्ट्रूमेंट, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग लिखित या प्रिंटेड मैटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (माइक्रोफोन, ईयरफोन,मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी इत्यादि) अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा खाने-पीने की चीजों पर भी प्रतिबंध होगा। केवल अपने साथ एक ट्रांसपेरेंट बॉल पॉइंट लेकर जा सकते हैं।
- कैलकुलेशनऔर अन्य राइटिंग वर्क के लिए रफ सीट टेस्ट सेंटर द्वारा ही प्रदान की जाएगी।
- परीक्षा के दौरान किसी भी स्टाफ या अन्य अन्य व्यक्ति के साथ संपर्क न करें।
- एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड और सरकार द्वारा जारी सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार का बदलाव न करें।
सीयूईटी यूजी एग्जाम पैटर्न
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए प्रत्येक छात्र 5 टेस्ट पेपर में शामिल हो सकता है। इस बार कुल विषयों की संख्या 37 है, जिसमें 13 भारतीय भाषा, 23 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट और एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है। परीक्षा सीबीटी बोर्ड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न शामिल होंगे और सभी महत्वपूर्ण होंगे। प्रत्येक टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। सही उत्तर पर पांच अंक मिलेंगे। वहीं गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी।