नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 जुलाई को सीयूईटी यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लॉग इन क्रेडेंशियल की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस साल एनटीए ने कुल 27 प्रश्नों को ड्रॉप किए हैं। लाखों उम्मीदवारों अभी भी इंतजार में हैं। इस सप्ताह कभी भी परिणाम घोषित हो सकते हैं।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट-यूजी का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 13 मई से 4 जून तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में हुआ था। इसमें कुल 13 भाषा विषय, 23 डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट पेपर शामिल था। प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को उपलब्ध हुई थी। 20 जून तक उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करके का अवसर दिया गया था। रिजल्ट अंतिम उत्तर कुंजी पर आधारित होगा।

ऐसे डाउनलोड करें अंतिम उत्तर कुंजी
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। “लेटेस्ट न्यूज” के सेक्शन में “CUET UG Final Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर पीडीएफ़ पेज खुलेगा। विषयवार प्रश्न आईडी और सही विकल्प कॉ चेक करें। ड्रॉप किए गए प्रश्न के आगे “Drop” लिखा होगा। मार्किंग स्कीम के आधार पर अंकों की गणना करें। भविष्य के संदर्भ में छात्र इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की के लिए डायरेक्ट लिंक
सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड जल्द
आधिकारिक वेबसाइट पर सीयूईटी स्कोरकार्ड जल्द उपलब्ध होगा। पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के कुछ देर बार ही रिजल्ट जारी होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज रात या 2 सुबह को परिणाम घोषित हो सकते हैं। स्कोरकार्ड में पेपर वाइज़ अंक, पासिंग स्टेट, कुल अंक, पर्सेंटाइल इत्यादि जानकारी उपलब्ध होगी। बता दें कि 2024 में रिजल्ट 30 जुलाई, 2023 में 15 जुलाई और 2022 में 15 सितंबर को जारी हुआ था।
स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन 200 से अधिक संस्थानों में होगा। डीयू, एमयू, बीएचयू समेत कई प्रतिष्ठ विश्वविद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। मेरिट लिस्ट प्रतिभागी संस्थानों द्वारा ही तैयार किया जाएगा।