CUET UG टॉपर्स लिस्ट जारी, एक को मिला 100 पर्सेंटाइल, DU, JNU, बीएचयू और जामिया में कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें नियम और स्कोर

सीयूईटी यूजी टॉपर्स लिस्ट जारी हो चुकी है। टॉप कॉलेजों में दाखिला भी शुरू भी चुका है। इस बार नियमों में कुछ बदलाव भी किया गया है। जिसकी जानकारी सभी अभ्यर्थियों को होनी चाहिए।

  1. सीयूईटी यूजी रिजल्ट और AIR लिस्ट जारी
  2. सिर्फ एक उम्मीदवार को 100 पर्सेंटाइल
  3. DU, BHU, जेएनयू और जामिया में एडमिशन प्रोसेस शुरू
  4. दिल्ली यूनिवर्सिटी में CSAS पोर्टल के जरिए एडमिशन
  5. जेएनयू और बीएचयू के लिए ऑनलाइन काउन्सलिंग

कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट-यूजी रिजल्ट एनटीए ने घोषित कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फिजिकल स्कोरकार्ड नहीं भेजे जाएंगे। इस साल सिर्फ एक स्टूडेंट को 100 पर्सेंटाइल मिला है। टॉपर्स लिस्ट भी उपलब्ध हो चुकी है। 200 से अधिक संस्थानों में स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा। डीयू, बीएचयू, जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे प्रतिष्ठ विश्वविद्यालय में सूची में शामिल हैं, जो कई अभ्यर्थियों के ड्रीम कॉलेज हैं।

रिजल्ट के बाद छात्र एडमिशन प्रोसेस को लेकर चिंता में रहते हैं। कब कहाँ और कैसे दाखिला मिलेगा उन्हें समझ नहीं आता है। कितने (CUET UG 2025 Score) स्कोर को अच्छा माना जाता है यह भी नहीं पता होता। इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रक्रिया में बदलाव किया है। मेरिट लिस्ट सिर्फ कक्षा 12वीं के मार्क्स पर निर्भर नहीं करेगा। बल्कि टाई-ब्रेकिंग के लिए दसवीं के अंकों को भी देखा जाएगा। इसके अलावा 30% एक्स्ट्रा एडमिशन एसएस /एसटी कैटेगरी के कैंडीडेट्स को मिलेगा।

डीयू एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रमों में कॉमन सीट अलॉकेशन सिस्टम के जरिए मिलेगा। जो अगस्त में शुरू होगा। सीएसएएस करेक्शन विंडो 6 जुलाई को खुलेगा। उम्मीदवार फेज-1 एप्लीकेशन में बदलाव कर पाएंगे। यह सुविधा 11 जुलाई तक मिलेगी। सीएसएएस फेज-2 के लिए पंजीकरण 8 जुलाई से शुरू होंगे। वरीयता चुनने का मौका 14 जुलाई तक मिलेगा। रैंकिंग का ऐलान 15 जुलाई तक होगा। पहली सीट आवंटन सूची 19 जुलाई को जारी होगी। अगस्त में शैक्षणिक स्तर की शुरुआत होगी। करीब 70,000 सीट रिक्त हैं।

जेएनयू में कैसे मिलेगा एडमिशन 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों को सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा। सीएसएएस नहीं बल्कि एक स्वतंत्र काउन्सलिंग सिस्टम का इस्तेमाल जेएनयू करेगा। अब एक एडमिशन शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह प्रक्रिया जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। 10वीं-12वीं पासिंग सर्टिफिकेट, सीयूईटी यूजी एडमिशन कार्ड एवं स्कोरकार्ड, आईडी प्रूफ इत्यादि दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

बीएचयू और जामिया में एडमिशन का नियम 

  • बीटेक, बीडीएस और बी.आर्क पाठ्यक्रमों को छोड़कर सभी कोर्स के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया सीयूईटी यूजी स्कोर का इस्तेमाल करेगा। ऑनलाइन काउन्सलिंग के जरिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा।
  • बीएचयू भी इस साल सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर ही यूजी कोर्स में एडमिशन देगा। विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कट-ऑफ में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। रैंक और वरीयता के हिसाब से स्टूडेंट्स को काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट में 12वीं के अंक भी शामिल होंगे। स्पोर्ट्स या म्यूजिक से जुड़े प्रोग्राम के लिए फिजिकल टेस्ट भी हो सकता है। एडमिशन शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है।

100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाला अभ्यर्थी कौन?

पंजाब लुधियाना में रहनी वाली अनन्या जैन ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाली इकलौती अभ्यर्थी है। दूसरे स्थान पर दिल्ली के आरव जैन हैं। वहीं हरियाणा की पूर्वा सिंह से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 17 अभ्यर्थियों से तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। वहीं दो विषयों में  100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या दो है। 2679 स्टूडेंट्स को एक विषय में 100 पर्सेंटाइल मिला है।

सीयूईटी में कितना स्कोर जरूरी

डीयू, जेएनयू, बीएचयू और जेएमआई में एडमिशन के लिए काउन्सलिंग के कई राउन्ड होते हैं। इन संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले टॉप पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए प्रत्येक विषय में 150 से 200 अंक जरूरी होंगे। हालांकि यह खाली सीटों और कट-ऑफ पर निर्भर करता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News