CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा मई में शुरू होगी। इस साल इसके स्कोर के आधार पर बीटेक पाठ्यक्रम में भी एडमिशन होगा। बस पासिंग अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि कट-ऑफ रिजल्ट की घोषणा के समय घोषित होंगे, जो यूनिवर्सिटी और विषय पर निर्भर करेंगे।
खास बात यह है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट के लिए किसी भी विषय में 12वीं करने वाले छात्र बीटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेक्शन 2 में डोमेन सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना चाहिए। सेक्शन 1 में कोई भी भाषा और सेक्शन 3 जनरल टेस्ट होना चाहिए।

कितना हो सकता है कट-ऑफ?
इस साल कई विश्वविद्यालय और कॉलेज सीयूईटी यूजी स्कोर को एक्सेप्ट करते हुए बीटेक कोर्स ऑफर कर रहे हैं। एडमिशन के लिए 90+ पर्सेंटाइल स्कोर अच्छा साबित हो सकता है। इसमें बीएचयू, डीयू और अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए कट-ऑफ 250 के पार जा सकता है। वहीं अन्य संस्थानों के लिए कट-ऑफ 150 से लेकर 200 के बीच होने की आशंका है।
इन सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन
- दिल्ली यूनिवर्सिटी- बीटेक इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल इनोवेशन
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी- डेयरी टेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग/ प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में बीटेक
- महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी- बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी- बीटेक कंप्यूटर साइंस
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कर्नाटक- बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक
ये हैं टॉप 7 स्टेट यूनिवर्सिटी
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
- DAVV
- बाबा साहब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
- IGDTUW
- जम्मू यूनिवर्सिटी
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी
- बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी
- दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी
कब होगी परीक्षा?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम 8 मई से 1 जून तक देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होंगे। शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।