CUET UG 2025 स्कोर से मिलेगा कई मेडिकल कोर्स में दाखिला, ये हैं टॉप 10 सरकारी कॉलेज, नीट यूजी की जरूरत नहीं, देखें लिस्ट

सीयूईटी यूजी परीक्षा समाप्त हो गई है। इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर मेडिकल से जुड़े कई कोर्स में एडमिशन मिलेगा। हालांकि इस लिस्ट एमबीबीएस या बीडीएस जैसे ट्रेडिशनल मेडिकल पाठ्यक्रम शामिल नहीं हैं। आइए जानें एक नजर कोर्सेस के नाम और कॉलेजों पर डालें- 

सीयूईटी यूजी परीक्षा स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में से एक बन चुकी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और देशभर के कई केंद्रीय और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में इसके आधार पर एडमिशन मिलेगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। क्योंकि इसके जरिए कई हेल्थ केयर और मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलने वाला है। जिसके लिए नीट यूजी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

भारत में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पारंपरिक मेडिकल पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए नीट यूजी परीक्षा अनिवार्य होती है। लेकिन पैरामेडिकल और एलाइड मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला सीयूईटी यूजी के जरिए लिया जा सकता है। इस साल कई डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं, जो फार्मेसी, मेडिसिन और एलीएड हेल्थ साइंस से संबंधित है। यह छात्रों के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन बन सकते हैं।

इन कोर्स में मिलेगा दाखिला

  • बैचलर ऑफ फार्मेसी/डी.फार्मा
  • बीएससी नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ़ फिजियोथैरेपी
  • बीएससी मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी
  • बीएससी फॉरेंसिक साइंस
  • बीएससी ऑप्टोमेट्री
  • बीएससी इन कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ़ नेचरोपैथी एंड योगिक साइंस

ये हैं सरकारी कॉलेजों की लिस्ट 

  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी- बीफार्मा
  • इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी- बीफार्मा और डी फार्मा
  • डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय- बीफार्मा
  • असम यूनिवर्सिटी- बीफार्मा
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय- बीफार्मा और डी फार्मा
  • मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी- बीफार्मा
  • महात्मा ज्योतिबा फुलेरोहिलखंड यूनिवर्सिटी- बीफार्मा
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय- बीफार्मा
  • डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी- बीफार्मा
  • बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी अमेठी कैंपस

लिस्ट में कई प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल 

  • पोन्नाईयान रमाजयम यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड)- बी फार्मा और बीएससी ऑप्टोमेट्री
  • छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी- बी फार्मा
  • अपेक्स यूनिवर्सिटी- बीफार्मा, बीपीटी, बीएससी नर्सिंग, बीएससी इन एमएलटी, बीएससी इन आरटी
  • आईआईएमटी यूनिवर्सिटी
  • जगन्नाथ यूनिवर्सिटी बहादुरगढ़ हरियाणा
  • जगन्नाथ यूनिवर्सिटी
  • मेवाड़ यूनिवर्सिटी
  • निर्वाण यूनिवर्सिटी
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी
  • आईईएस यूनिवर्सिटी
  • गलगोटिया यूनिवर्सिटी
  • मेवाड़ यूनिवर्सिटी
  • केआर मंगलम यूनिवर्सिटी

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News