सीयूईटी यूजी देश की बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रहा है। इस साल एग्जाम 13 मई की शुरू हुआ था, 3 जून को इसका समापन होनव जा रहा है। पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। इस साल 200 से अधिक यूनिवर्सिटी में कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट-यूजी (CUET UG 2025) में प्राप्त स्कोर के आधार पर छात्रों का दाखिला स्नातक पाठ्यक्रम में होगा।
एनटीए ने प्रतिभागी संस्थानों की लिस्ट में अब तक कई बदलाव किए हैं। फाइनल सूची उपलब्ध हो चुके हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। पहले 204 कॉलेजों में सीयूईटी स्कोर स्वीकार होने वाले थे। लेकिन अब इसमें बढ़ोत्तरी देखी गई है। कुल 239 विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट्स एडमिशन ले पाएंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की संख्या 47 से बढ़कर 49 कर दी गई है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट
इस साल सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, असम यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी, साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय और विश्व भारती विश्वविद्यालय में दाखिला मिलेगा। इस लिस्ट में कुल 49 संस्थान शामिल हैं । मार्च में प्रतिभागी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या 47 थी। सीयूईटी यूजी रिजल्ट घोषणा के बाद इन कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगा। नियम भी अलग हो सकते हैं। उम्मीदवार रुचि और योग्यता के हिसाब से आवेदन कर पाएंगे।
कितने स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर मान्य?
कुल 32 स्टेट यूनिवर्सिटी में स्कोर स्वीकार किए जाएंगे। मार्च में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 26 थी। इस लिस्ट में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, डीटीयू, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, जम्मू विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय, विक्रम यूनिवर्सिटी और लद्दाख विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस साल प्रतिभागी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की संख्या 127 है , जो पिछले साल 133 थी। इस में जारी सूची के मुताबिक संस्थानों की संख्या 102 थी। इसके अलावा 25 डीम्ड यूनिवर्सिटी और 6 अन्य सरकारी संस्थानों में भी दाखिला मिलेगा।