कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट-यूजी के परिणाम 4 जुलाई को घोषित होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए यह जानकारी दी है। इसी के साथ करीब 13 लाख उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म होगा। रिजल्ट घोषित होने के पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है। खुद को भी तैयार रखना जरूरी होता है। ताकि बात में कोई परेशानी न हो।
सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से लेकर 4 जून तक सीबीटी यानि ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी। इस साल विषयों की संख्या 37 है। इसमें 13 भाषा, 23 डोमेन और एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट पेपर शामिल था। प्रत्येक टेस्ट पेपर में प्रश्नों की संख्या 50 होती है। फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है, 27 प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है। शुक्रवार को रिजल्ट आएगा। आइए जानें इससे पहले स्टूडेंट्स क्या करें और क्या नहीं?

रिजल्ट मेथड और एडमिशन प्रोसेस जानना जरूरी
रिजल्ट से पहले प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के बारे में जान लें। लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ताकि कट-ऑफ के हिसाब से सही संस्थान के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाए। एडमिशन प्रोसेस और रिजल्ट के मेथड यानि नॉर्मलाइजेशन मेथड को भी समझना जरूरी है, यह जानकारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उपलब्ध है। डीयू, बीएचयू समेत कई संस्थानों से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू भी कर दिया है। बता दें कि मेरिट लिस्ट एनटीए नहीं बल्कि प्रतिभागी संस्थानों द्वारा तैयार किया जाएगा।
छात्रों जरूर करें ये काम (CUET UG Result 2025)
- नतीजे के दिन घबराए नहीं। मन को शांत रखने की कोशिश करें। सोशल मीडिया के अपवाह पर भरोसा न करें। इससे सिर्फ चिंता बढ़ेगी।
- रिजल्ट अंतिम उत्तर कुंजी पर आधारित होगा। इसके जरिए आप अपेक्षित अंकों की गणना पहले ही कर सकते हैं। इससे आपको पहले से संभावित परिणाम का पता रहेगा।
- सीयूईटी यूजी रिजल्ट के लिए सही वेबसाइट विजिट करें। इसकी जानकारी आपको पहले से होनी चाहिए। बता दें कि स्कोरकार्ड सिर्फ cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर ही उपलब्ध होगा।
- रिजल्ट के लिए पहले से जरूरी दस्तावेजों (एडमिट कार्ड) को इकट्ठा कर लें। ताकि रिजल्ट घोषित के बाद आप जल्द से जल्द स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएं। परिणाम चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी।
- शुक्रवार को कभी भी परिणाम जारी हो सकते हैं। इसलिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
- यह सुनिश्चित जरूर करें इंटरनेट कनेक्शन सही है या नहीं।