MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

CUET UG 2026 पर बड़ी अपडेट, नई वेबसाइट लॉन्च, अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी भी जारी 

सीयूईटी यूजी के लिए नया वेबसाइट लॉन्च किया गया है। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उम्मीदवारों को एनटीए ने कुछ सलाह भी दी है। जिसका पालन जरूरी होगी। 
CUET UG 2026 पर बड़ी अपडेट, नई वेबसाइट लॉन्च, अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी भी जारी 

सीयूईटी यूजी (CUET UG 2026) उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 दिसंबर को महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें अभ्यर्थियों लिए कुछ गाइडलाइंस दी गई है। इनका पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा नया ऑफिशियल लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है, जिस पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को इसे नियमित तौर पर विकसित करने की सलाह दी जाती है।

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया से पहले कुछ दस्तावेजों को अपडेटेड रखने की सलाह दी गई है। ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या या रिजेक्शन का सामना न करना पड़े। कैंडीडेट्स अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, फोटोग्राफ, एड्रेस और पिता का नाम अपडेट कर लें। इसके अलावा यूडीआईडी कार्ड भी वैलिड, अपडेटेड और रिन्यूड होना चाहिए। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल उम्मीदवारों  को कैटिगरी सर्टिफिकेट को भी अपडेटेड और वैलिड रखना होगा।

कब शुरू होंगे आवेदन?

एनटीए ने अब रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है। लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च 2026 के पहले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। एनटीए  का एग्जाम कैलेंडर भी जल्द ही जारी होने वाला है,जिसमें परीक्षा की अपेक्षित तिथि शामिल होगी। इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को देश के अलग-अलग सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट, डीम्ड और सरकारी कॉलेज में यूजी कोर्स के लिए एडमिशन मिलेगा। कक्षा 12वीं या 12वीं पास वालों के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है।

भारत और देश के बाहर करीब से 300 केंद्रों आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इस साल करीब 200 यूनिवर्सिटी इसका हिस्सा बन सकती है। जिसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी शामिल हैं। फीस की घोषणा जल्द होगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर यूजी रजिस्ट्रेशन 2026 के लिंक पर क्लिक करें नया सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र को अच्छे से भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ में कंफर्मेशन पेज निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
202512041822130213