MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

क्या आप भी करना चाहते हैं Google में जॉब? इन कोर्स से मिलेगी सफलता, पढ़ें यह खबर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
यदि आप भी गूगल में जॉब का सपना देख रहे हैं तो आपको बेहतरीन स्किल्स और एजुकेशन की जरूरत होगी। दरअसल गूगल में जॉब करने के लिए कुछ शानदार स्किल्स की आवश्यकता होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए 3 ऐसे बेहतरीन कोर्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप गूगल में जॉब करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
क्या आप भी करना चाहते हैं Google में जॉब? इन कोर्स से मिलेगी सफलता, पढ़ें यह खबर

क्या आप भी Google में जॉब करने का सपना देख रहे हैं। यदि ऐसा है तो आपका सपना साकार हो सकता है। हालांकि आपको इसके लिए कुछ विशेष कोर्स पर ध्यान देना होगा। दरअसल सभी जानते हैं कि गूगल में जॉब करने के लिए सही स्किल्स और एजुकेशन की आवश्यकता होती है। ऐसे में यदि आप भी गूगल में जॉब करने की सोच रहे हैं, तो आपको भी ऐसी स्किल्स और एजुकेशन की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए आज इस खबर में हम आपको ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने गूगल में जॉब करने के सपने को साकार कर सकते हो।

दरअसल गूगल युवाओं के लिए ऐसे कई कोर्स जारी करता है जिनकी मदद से युवा अपनी स्किल्स को बड़ा सकते हैं। वहीं आज के समय में ऐसे कई कोर्स हैं जो जॉब पाने के लिए जरूरी भी हैं और इनकी मदद से जॉब आसानी से मिल सकती है। दरअसल इस तेजी से बदलते युग में कंपनियों की जरूरतें भी बदल रही है ऐसे में हर कंपनी इन कोर्स के स्टूडेंट्स को हायर कर रही है।

Google का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

गूगल द्वारा प्रमाणित होने वाला यह कोर्स बेहद ही शानदार है। दरअसल आज के समय में न सिर्फ गूगल में इसकी जरूरत है बल्कि एक डिजिटल मार्केटर की जरूरत सभी कंपनियों में होने लगी है। ऐसे में आप भी इस कोर्स को करके अपने करियर को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं। बता दें कि इस कोर्स में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पेड एडवर्टाइजिं, और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसी महत्वपूर्ण चीज़े आपको सीखने को मिलेगी। इसके साथ ही आपको जानकारी दे दें कि आप इसे गूगल के कोर्स के जरिए कर सकते हैं। इस कोर्स को गूगल द्वारा भी कराया जाता है।

डाटा एनॉलिटिक्स और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

इसके अलावा डाटा एनॉलिटिक्स और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कोर्स पर भी जा सकते हैं। दरअसल आज के समय में इन दोनों कोर्स की डिमांड बढ़ रही है। हर कंपनी में बड़ी मात्रा में डाटा एनॉलिटिक्स की जरूरत होने लगी है। ऐसे में आप इस कोर्स के जरिए गूगल में भी जॉब कर सकते हैं। गूगल डाटा एनालिटिक्स की जॉब की वैकेंसी निकलता है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आपको डाटा एनालिटिक्स में डाटा कलेक्शन, विश्लेषण और विज़ुअलाइजेशन के बेसिक्स सीखने को मिलेंगे।