नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। डीयू यूनिवर्सिटी (DU University) ने सोमवार को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) लांच कर दिया। उम्मीदवार दाखिले के लिए सीएसएएस पोर्टल के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय में दाखिला प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
बता दें कि सीएसएएस पोर्टल के जरिए ही डीयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी। प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पोर्टल शुरू होने के बाद छात्रों को सामान्य पोर्टल पर उपलब्ध सीएसएएस-2022 आवेदन पत्र के माध्यम से पंजीकरण करना होगा और आवेदन के इस चरण में एकमुश्त (अप्रतिदेय) भुगतान करना होगा। पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 है। दिल्ली विश्वविद्यालय इस बार वाइस चांसलर इंटर्नशिप योजना के तहत विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप भी शुरू करेगा। यह योजना केवल यूजी और पीजी छात्रों के लिए होगा।
ऐसे करें पंजीकरण
>> 10वीं प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म तिथि और माता-पिता का नाम दर्ज हो।
>> 12वीं का प्रणाम पत्र,जिसनें अभ्यर्थी का नाम सीयूईटी (यूजी) 2022 फॉर्म में लिखे नाम से मिलता है।
>> अगर अभ्यर्थी आरक्षण के तहत आता है, जो उसका प्रमाण पत्र
>> आय प्रमाण पत्र, जो 31 मार्च 2022 के बाद जारी किया गया हो।
>> अगर अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आता है, तो 31 मार्च 2022 के बाद जारी किया गया प्रमाण पत्र।