MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखने का मौका, शिक्षा मंत्रालय ऑफर कर रहा ये 4 ऑनलाइन कोर्स

शिक्षा मंत्रालय डिजिटल मार्केटिंग के जुड़े कोर्स ऑफर कर रहा है। ऑनलाइन इन्हें ज्वाइन किया जा सकता है। तीन पाठ्यक्रमों के लिए एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 है। आइए एक-एक इन कोर्सेस के बारे में जानें- 
फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखने का मौका, शिक्षा मंत्रालय ऑफर कर रहा ये 4 ऑनलाइन कोर्स

AI Generated Image

यदि आप फ्री में कोई स्किल सीखना चाहते हैं तो SWAYAM पोर्टल एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। इसका संचालन शिक्षा मंत्रालय करता है। यह एक फ्री ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म। देशभर के विभिन्न संस्थान इस प्लेटफार्म पर अनेक प्रकार के कोर्स ऑफर करते हैं। वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित चार पाठ्यक्रम (Free Digital Marketing Courses) उपलब्ध हैं। जिन्हें आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर ज्वाइन किया जा सकता है।

इस लिस्ट में CEC के दो पाठ्यक्रम शामिल हैं- बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बेंगलुरू “डीजल मार्केटिंग” नाम का एक कोर्स ऑफर कर रहा है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी भी “एंटरप्रेन्योरशिप स्किल एंड डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजिस” नाम का कोर्स ऑफर कर रही है। इन पाठ्यक्रमों से संबंधित जरूरी तारीख भी घोषित हो चुकी है।

सीईसी और आईआईएम के पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त 2025 तक एनरोलमेंट किया जा सकता है। परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी  इग्नू के कोर्स के लिए एनरोलमेंट की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है। परीक्षा में वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जो सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता है।

CEC के कोर्स के बारे में 

बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग:– यह कोर्स इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। केवल 12 सप्ताह में से पूरा किया जा सकता है। यूजी लेवल के इस पाठ्यक्रम का समापन 31 अक्टूबर 2025 को होने वाला है। परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस पाठ्यक्रम में मार्केटिंग के परिचय, कंज्यूमर बिहेवियर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन समेत कई टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।

डिजिटल मार्केटिंग:- यह कोर्स भी भी सीईसी द्वारा ऑफर किया जा रहा है, जो इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इसे मैनेजमेंट स्टडीज के कैटेगरी में शामिल किया गया है। पाठ्यक्रम को 15 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का प्रोग्राम है, जो 31 अक्टूबर को खत्म होने वाला है। ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर, सोशल मीडिया, ऑटोमोबाइल, फूड इंडस्ट्री, रियल स्टेट और अन्य सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसका हिस्सा बन सकते हैं। 90 हजार से अधिक छात्रों ने इस कोर्स के जरिए अपने स्किल को अपग्रेड किया है।

आईआईएम डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बेंगलुरु के “डिजिटल मार्केटिंग” पाठ्यक्रम को 6 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। यह इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध है। 31 अगस्त एनरोलमेंट की आखिरी तारीख है। कोर्स का समापन 31 अक्टूबर को होने जा रहा है। मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस पाठ्यक्रम में फंडामेंटल्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, आउटबाउंड- इन बाउंड डिजिटल मार्केटिंग जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।

इग्नू ऑफर कर रहा यह कोर्स 

एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स एंड डिजिटल मार्किंग स्ट्रैटेजिस एक यूजी लेवल का प्रोग्राम है, जो इग्नू ऑफर कर रहा है। इस पाठ्यक्रम को 12 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। कोर्स 15 नवंबर को खत्म होगा। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस कोर्स में ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और अन्य कई टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।