बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी भारत के प्रसिद्ध संस्थानों में से एक है। कई यूजी और पीजी कोर्स ऑफर करता है। बीएचयू ऑनलाइन भी 60 से अधिक कोर्स चला रहा है। इनमें 3 मार्केटिंग से जुड़े प्रोग्राम भी शामिल है। इस लिस्ट में “आर्ट एंड साइंस ऑफ मार्केटिंग फ्रॉम बेसिक टू ब्रेकथ्रूज़्”, “डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी ” और “रुरल मार्केटिंग प्रिंसिपल स्ट्रैटेजिक और प्रैक्टिस” शामिल है।
इन कोर्सेज को 8 से 12 महीने में पूरा किया जा सकता है। जुलाई या अगस्त में इनकी शुरुआत होगी। तारीख भी घोषित हो चुकी है। ये प्रोग्राम स्वयं पोर्टल swayam.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। जिसमें बीएचयू के अनुभवी फ़ैकल्टी मेम्बर पर द्वारा पढ़ाया जाता है। लाइव सेशन, डाउट सेशन और अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसके लिए कोई फीस नहीं लगती है। हालांकि परीक्षा शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। जिसका आयोजन एनटीए करता है। कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है।

डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी (BHU Free Marketing Courses)
डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी कोर्स इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। यह मैनेजमेंट स्टडीज और कॉमर्स से संबंधित है। 8 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। प्रोग्राम की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। इसका समापन 10 अक्टूबर को होने वाला है। यूजी या पीजी स्टूडेंट्स इस पाठ्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
रुरल प्रिंसिपल स्ट्रैटेजिक और प्रैक्टिस
यह भी मार्केटिंग से जुड़ा एक कोर्स है, जिससे 12वीं पास, यूजी, पीजी और एमबीए स्टूडेंट्स जुड़ सकते इससे जुड़ सकते हैं। कोर्स इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इसे 8 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। इसकी शुरुआत 18 अगस्त को होने वाली है। परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
आर्ट एंड साइंस ऑफ मार्केटिंग फ्रॉम बेसिक्स टू ब्रेकथ्रूज़
यह कोर्स इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। इसकी अवधि 12 सप्ताह है। यूजी और पीजी स्टूडेंट इसका हिस्सा बन सकते हैं। कोर्स की शुरुआत 21 जुलाई से होने वाली है। वहीं इसका समापन 10 अक्टूबर को होगा। सेल्स और मार्केटिंग क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन सकता है।