GATE 2025: आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 परीक्षा का परिणाम और स्कोरकार्ड 19 मार्च को घोषित कर दिया था। अब आईआईएससी बेंगलुरू ने कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस (सीओएपी) का शेड्यूल जारी कर दिया है। ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के जरिए एमटेक कोर्स में दाखिले और पीएसयू भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीखें भी घोषित कर हो गई हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च के बाद शुरू होगी। उम्मीदवार रैंक और स्कोर के आधार पर आवेदन कर पाएंगे।
कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल यानी सीओएपी पर सभी प्रतिभागी आईआईटी और आईआईएससी बैंगलोर सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट जारी करते हैं। वैध अच्छा गेट स्कोर वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। एनआईटी और जीएफटीआई में एमटेक एडमिशन के लिए सीसीएमटी पोर्टल के जरिए होता है। सीओएपी पोर्टल सिर्फ गेट 2025 सीट अलॉटमेंट के स्टेटस को ट्रैक के लिए होता है।

नोट कर लें महत्वपूर्ण तारीखें
गेट सीओएपी सीट अलॉटमेंट राउंड-1 की शुरुआत 13 मई 2025 से होगी। राउंड-1 के लिए ऑफर देखने और निर्णय लेने के लिए विंडो 13 मई लेकर 15 मई तक खुला रहेगा। सीट अलॉटमेंट राउन्ड 2 की शुरुआत 20 मई 2025 से होगी। उम्मीदवार 22 मई तक ऑफर देखने के लिए और फैसला लेने के लिए विंडो खुला रहेगा। राउंड 3 सीट अलॉटमेंट की शुरुआत 27 मई से होगी। उम्मीदवार 29 में तक ऑफर देख कर फैसला ले सकते हैं। राउंड 4 की शुरुआत 2 जून 2025 से होगी। 4 जून 2025 तक ऑफर देखने के लिए विंडो खुला रहेगा। 8 जून को सीट अलॉटमेंट राउंड 5 की शुरुआत होगी।
सीट अलॉटमेंट के लिए राउन्ड 6 से 10 एडिशनल होंगे। राउन्ड 6 की शुरुआत 15 जून, राउंड 7 की 21 जून, राउंड 8 की 27 जून, राउन्ड 9 की 3 जुलाई और राउंड 10 की शुरुआत 9 जुलाई 2025 को होगी।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
जिन उम्मीदवारों के पास गेट 2022, 2024 या 2025 का वैध गेट स्कोर होना चाहिए। यदि उम्मीदवारों के लिए एक से अधिक स्कोर है तो वे दस्तावेजों के साथ इसे दर्ज कर सकते हैं। सीओएपी पोर्टल पर जरूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करें और रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज की गई जानकारी को सत्यापित करें। इच्छित संस्था के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। सीओएपी पोर्टल पर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करते रहें।