जारी हुआ GATE 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड, लिंक एक्टिव, ऐसे करें डाउनलोड, 1 फरवरी से एग्जाम शुरू, जानें डिटेल

गेट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी। एडमिट कार्ड उपलब्ध हो चुके हैं। कुल 30 पेपरों का एग्जाम होने वाला है। आइए जानें उम्मीदवार कैसे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

GATE 2025 Exam: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट 2025) का एडमिट कार्ड 7 जनवरी मंगलवार को आईआईटी रुड़की ने जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

गेट परीक्षा का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। 30 पेपरों की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित हो सकते हैं।

एडमिट कार्ड क्यों जरूरी? (GATE 2025 Admit Card)

एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होती। इसलिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखने की सलाह दी जाती है। ध्यान रहे कि इसमें दी गई जानकारी स्पष्ट हो। प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम एवं पता , रोल नंबर, चयनित विषय, परीक्षा का समय और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश उपलब्ध होते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड (Steps to Download)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर सेक्शन में जाकर गेट 2025 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अब नया पेज खुलेगा। यहां एनरोलमेंट आईटीआई/ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और सिक्योरिटी पी दर्ज करें।
  • लॉग इन करें। स्क्रीन पर पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करें/
  • भविष्य के संदर्भ में प्रिंट हॉल टिकट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।

कैंडीडेट्स रखें इन बातों का ख्याल

उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड में उनका और उनके माता-पिता का नाम सही से लिखा गया हो। पेपर कॉम्बिनेशन की जानकारी भी उचित हो। जिन भी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में फोटोग्राफ क्लियर नहीं होगा, उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए चेक करें कि प्रवेश पत्र में आपका फोटोग्राफ विजिबल और क्लियर हो। हस्ताक्षर और परीक्षा केंद्र का पता नजो अच्छे से चेक जरूर करें। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदवार 01332284531 पर संपर्क कर सकते हैं।helpdesk.gate.iitr.ac.in ईमेल भी भेज सकते हैं।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News