Engineering Students internship PM Awas Yojana: मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग के वे छात्र जो सिविल या आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में बी ई कर रहे हैं उनके लिए समर इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर आया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इंटर्नशिप करने का मौका है, इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी को 20 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपेंड भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालनालय द्वारा बीई सिविल या आर्किटेक्चर में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए 2 माह की समर वोकेशनल इंटर्नशिप करने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिले की जनपद पंचायतों में भेजा जाएगा और इन्हें 20 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई
समर इंटर्नशिप 2025 के लिए बी प्लानिंग, बी आर्क, एम प्लान, एम आर्क, बी टेक और बीई सिविल के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित है। चयनित विद्यार्थियों को ऑफर की सूचना 26 मई तक दी जाएगी और 2 जून को भोपाल में ओरिएंटेशन आयोजित होगा। जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर रिपोर्टिंग की तिथि 3 जून 2025 रहेगी। इंटर्नशिप की अंतिम अवधि 31 जुलाई 2025 तक होगी और इसकी कुल अवधि 60 दिन की होगी।





