PHD करने के इच्छुक छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल नई दिल्ली स्थित गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) ने पीएचडी के इच्छुक छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में यदि आप PHD करने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको जरूरी योग्यता को पूरा करना होगा। यहां इस खबर में इसके लिए हम आपको जरूरी योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल यह आवेदन 2024-25 के विंटर सेशन के लिए मंगाए गए हैं। इसमें यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। बता दें कि छात्र इस PHD प्रोग्राम के लिए इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जुड़े 14 यूनिवर्सिटी स्कूल के प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन और कैसे होगा सिलेक्शन?
वहीं इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट की मदद से आसानी से आवेदन किया जा सकता है। हालांकि ऐसे में छात्रों को आवेदन की अंतिम तिथि जो 30 नवंबर रखी गई है का ध्यान रखना होगा इसे बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जबकि जानकारी दे दें कि इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम 22 दिसंबर को की जाएगी। दरअसल महत्वपूर्ण बात यह है कि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी हर साल पीएचडी प्रोग्राम के लिए खुद ही एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करती है। ऐसे में जिन छात्रों को PHD करना है उन्हें पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू को पास करना होगा।
जानिए यूनिवर्सिटी ने किन प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं
दरअसल यूनिवर्सिटी ने कई कोर्स में PHD करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं इनमें कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, मैकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, केमिकल टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज,मैनेजमेंट, एनवायरनमेंट साइंस, मेडिकल साइंस, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अलावा यूनिवर्सिटी ने केमिस्ट्री,मास कम्युनिकेशन, मैथमेटिक्स, हिस्ट्री, एजुकेशन व डिजाइनिंग जैसे एचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।