करियर, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL Recruitment 2021 ) ने 220 पदों पर भर्ती निकाली है।इसके तहत मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 7 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 अगस्त 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
MPPSC Calendar 2021: नवंबर में होगी मुख्य परीक्षा 2020, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गेल (GAIL) लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, gailonline.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान आवेदन के दौरान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा। हालांकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है। इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गयी है।
सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी यहां देखें
कुल पद-220
पदों का विवरण-
मैनेजर (मार्केटिंग – कमोडिटी रिस्क मैनेजमेंट) – 4 पद
मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) – 6 पद
सीनियर इंजीनियर (केमिकल) – 7 पद
सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – 51 पद
सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 26 पद
सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन) – 3 पद
सीनियर इंजीनियर (सिविल) – 15 पद
सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम) – 10 पद
सीनियर इंजीनियर (बॉयलर ऑपरेशन) – 5 पद
सीनियर इंजीनियर (पर्यावरण इंजीनियरिंग) – 5 पद Post
सीनियर ऑफिसर (ई एंड पी) – 3 पद
सीनियर ऑफिसर (एफ एंड एस) – 10 पद
सीनियर ऑफिसर (सी एंड पी) – 10 पद
सीनियर ऑफिसर (बीआईएस) – 9 पद
सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग) – 8 पद
सीनियर ऑफिसर (एचआर) -18 पद
सीनियर ऑफिसर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) – 2 पद
सीनियर ऑफिसर (लॉ) – 4 पद
सीनियर ऑफिसर (एफ एंड ए) – 5 पद
ऑफिसर (लेबोरेटरी) – 10 पद
ऑफिसर (सिक्योरिटी) – 5 पद
ऑफिसर (राजभाषा) – 4 पद
योग्यता- इंजीनियरिंग/ CA/ CMA (ICWA), B.Com, MBA की डिग्री होनी चाहिए। पदानुसार योग्यता की विभिन्न जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीम- अधिकतम उम्र 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी- सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 50,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.gailonline.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।