Sat, Dec 27, 2025

भारत में लोग सबसे ज्यादा पैसा इन जॉब्स से कमाते है!, देखिये टॉप करियर ऑप्शन्स की लिस्ट

Written by:Ronak Namdev
Published:
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्रोफेशन्स में पायलट्स, डॉक्टर्स, और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स टॉप पर हैं। जानिए कौन कितनी सैलरी कमा रहा है, किन फील्ड्स में करोड़ों की कमाई हो रही है, और आने वाले सालों में किन करियर ऑप्शन्स की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ेगी।
भारत में लोग सबसे ज्यादा पैसा इन जॉब्स से कमाते है!, देखिये टॉप करियर ऑप्शन्स की लिस्ट

देश में हाईएस्ट पेइंग जॉब्स की लिस्ट में कई ऐसे प्रोफेशन्स हैं, जो लोगों को रातोंरात करोड़पति बना रहे हैं। एयर इंडिया के सीनियर पायलट्स, जो बोइंग 777 या A350 जैसे बड़े प्लेन उड़ाते हैं, हर महीने 17 से 21 लाख रुपये तक कमा रहे हैं। दूसरी तरफ, टॉप लेवल के न्यूरोसर्जन्स और कार्डियोलॉजिस्ट्स प्राइवेट हॉस्पिटल्स में हर साल 2 से 3 करोड़ रुपये तक की कमाई कर रहे हैं।

बिजनेस ओनर्स, खासकर रियल एस्टेट, टेक्सटाइल, और टेक स्टार्टअप्स वाले, करोड़ों में इनकम जेनरेट करते हैं। पॉलिटिशियन्स भी इस रेस में पीछे नहीं हैं, जो बिजनेस और पावर के कॉम्बिनेशन से अरबों की नेट वर्थ बना लेते हैं। टेक सेक्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और डेटा साइंटिस्ट्स भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जिनकी सैलरी 50 लाख से 1 करोड़ पर ईयर तक जाती है। मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स, जो IIT और IIM जैसे टॉप इंस्टीट्यूट्स से निकलते हैं, उनकी सैलरी 40 से 60 लाख रुपये सालाना तक पहुंचती है। इंडिया में रीजनल डिफरेंसेस भी इनकम को इम्पैक्ट करते हैं ,गोवा, दिल्ली, और हरियाणा जैसे एरियाज में पर कैपिटा इनकम ज्यादा है।

सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स और उनकी डिटेल इनकम रिपोर्ट

  • एयर इंडिया के पायलट्स 17 से 21 लाख रुपये पर मंथ कमा रहे हैं, जिसमें बोनस और 14-18 दिन की छुट्टियां भी शामिल हैं।
  • न्यूरोसर्जन्स और कार्डियोलॉजिस्ट्स की इनकम 2-3 करोड़ पर ईयर तक जाती है, खासकर बड़े शहरों जैसे मुंबई और दिल्ली में।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, जो बैंगलोर और हैदराबाद जैसे टेक हब्स में काम करते हैं, 50 लाख से 1 करोड़ रुपये सालाना कमा रहे हैं।
  • टॉप मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स, जैसे CEO और डायरेक्टर्स, 60 लाख से 2 करोड़ रुपये तक की सैलरी पाते हैं।
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) भी इस लिस्ट में हैं, जो 40 से 50 लाख रुपये पर ईयर कमा रहे हैं, खासकर टैक्स और ऑडिट फील्ड में।
  • क्रिएटिव सेक्टर में बॉलीवुड एक्टर्स और डायरेक्टर्स प्रोजेक्ट के हिसाब से करोड़ों में कमाते हैं।

इंटरेस्टिंग बात ये है कि एक स्ट्रीट फूड वेंडर भी सही लोकेशन पर 1.5 लाख रुपये महीने तक कमा सकता है, जो स्किल और डिमांड की पावर दिखाता है।

इनकम के बदलते ट्रेंड्स और आने वाले समय के करियर मौके

हमारे देश की इकोनॉमी तेजी से ग्रो कर रही है, और इसके साथ ही इनकम लेवल भी बढ़ रहा है। एवरेज पर कैपिटा नेट नेशनल इनकम 2,05,324 रुपये तक पहुंच चुकी है। अर्बन एरियाज में सैलरी रूरल एरियाज से ज्यादा है, लेकिन रूरल एरियाज में एग्रीकल्चर के अलावा नए जॉब्स की जरूरत है। टेक सेक्टर में AI, मशीन लर्निंग, और साइबर सिक्योरिटी जैसे फील्ड्स में डिमांड बढ़ रही है, जो अगले 5-10 साल में सैलरी को और बढ़ाएगी। गवर्नमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है, जिससे हाई-पेइंग करियर ऑप्शन्स बढ़ेंगे। ग्लोबल मार्केट में भी इंडियन प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है, यूएस और यूके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को 1-2 करोड़ रुपये सालाना तक मिल रहे हैं। पॉलिसी रिफॉर्म्स और बेटर एजुकेशन सिस्टम से इंडिया में इनकम लेवल और बढ़ेगा, जिससे पॉवर्टी रिडक्शन में मदद मिलेगी।