सीए फाइनल और इंटर मई सेशन सेक्शन परीक्षा (ICAI CA Exam 2025) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने संशोधित एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। कुछ दिन पहले ही आईसीएआई ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी थी। नई तारीखों का ऐलान हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर पेपर वाइज़ डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
9 मई से 14 मई के बीच आयोजित होने वाली सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का आयोजन अब 16 मई से लेकर 24 मई तक होगा। आईसीएआई ने स्पष्ट किया है की परीक्षा पहले से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुराने एडमिट कार्ड पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए मान्य होंगे।

कब होगी कौन-सी परीक्षा?
सीए फाइनल परीक्षा (ग्रुप 2) पेपर 5 और पेपर-1 का आयोजन 16 मई को किया जाएगा। ग्रुप-2 पेपर-6 और पेपर-2 की परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। सीए इंटर ग्रुप 2 पेपर 4 परीक्षा 20 मई को, ग्रुप-2 पेपर-5 परीक्षा ऑडिटिंग एंड एथिक्स 22 मई और ग्रुप-2 पेपर-6 फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट की परीक्षा 24 मई को आयोजित होगी।
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाएं।
- होमपेज पर “Important Announcement” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब सीए फाइनल और इंटर मई 2025 परीक्षा रिवाइज्ड शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। पेपर और तारीख को चेक करें। शेड्यूल डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में कैंडीडेट्स एग्जाम शेड्यूल का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
सीए फाइनल और इंटर परीक्षा नया शेड्यूल
सीए फाउंडेशन परीक्षा पर क्या है अपडेट?
सीए फाउंडेशन परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एग्जाम देशभर के विभिन्न शहरों में 15,17, 19 और 21 मई को आयोजित किया जाएंगे। नोटिस में आईसीएआई ने कहा कि, “परीक्षा के किसी दिन को केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में भी परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।” अपडेट के लिए उम्मीदवारों अधिकटिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी गई है।