सीए फाउंडेशन और इंटरमिडीएट परीक्षा मई सेशन का रिजल्ट इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जल्द ही घोषित कर सकता है। संभावित तारीख सामने आई है। जुलाई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी हो सकते हैं। ICAI ने अब तक कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन इस संबंध में जारी नहीं की है। कैंडीडेट्स को झूठी खबरों पर भरोसा न करने की सलाह दी गई है।
बता दें कि सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 15, 17, 19 और 21 जून को हुआ था। वहीं इंटर परीक्षा ग्रुप-1 का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 9, 11 और 14 मई को हुआ था। आईसीएआई द्वारा गाइडेन्स नोट्स के मुताबिक दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जुलाई में जारी होगा। हालांकि सही तारीख की कोई जानकारी इसमें शामिल नहीं थी। रिजल्ट से 3-4 दिन पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

सीए फाउंडेशन और इंटर रिजल्ट के लिए संभावित डेट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 और 4 जुलाई को जारी हो सकता है। वहीं सेंट्रल काउन्सिल मेम्बर, आईसीएआई सीए राजेश शर्मा ने बताया कि आईसीएआई 6 जुलाई तक सीए एग्जाम मई का परिणाम घोषित करेगा। वहीं सीए अनुपम शर्मा का भी यही मानना है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विषयवार परिणाम चेक कर पाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
परीक्षा पास करने के लिए लाने होंगे कितने अंक?
सीए फाउंडेशन मई परीक्षा में पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 40% अंक लाना अनिवार्य है। वहीं सभी विषयों को मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने वाले कैंडीडेट्स को उत्तीर्ण माना जाएगा।
ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाएँ।
- फिर सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एग्जाम लेवल के ऑप्शन को चुनें।
- रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखेगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्टआउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।