कब होगी ICAI CA फाउंडेशन, इंटर और फाइनल जनवरी 2026 परीक्षा? शेड्यूल जारी, 3 नवंबर से आवेदन शुरू 

आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल सितंबर सेशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जनवरी सेशन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक चलेगा। एग्जाम डेट का ऐलान भी हो चुका है। 

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया ने सीए सितंबर (ICAI CA September Result) सेशन परीक्षा का परिणाम 3 नवंबर को जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://icai.nic.inपर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक डाउनलोड सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल जनवरी सेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सितंबर में ही जनवरी 2026 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया था। जिसके मुताबिक उम्मीदवारों को 16 नवंबर तक बिना लेट फीस फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। वहीं 600 रुपये लेट फीस के साथ उम्मीदवार 19 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 20 से लेकर 22 नवंबर के बीच उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी और मीडियम में बदलाव करने का मौका दिया जाएगा।

इतनी है एग्जाम फीस (ICAI CA Exam 2026)

सीए इंटरमीडिएट सिंगल ग्रुप के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं दोनों ग्रुप के लिए एप्लीकेशन फीस 2700 रुपये है। फाइनल कोर्स परीक्षा सिंगल ग्रुप के लिए 1800 रुपये  और दोनों ग्रुप के लिए 3300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 1500 रूपये है।

सीए जनवरी 2026 परीक्षा का शेड्यूल 

सीए फाइनल ग्रुप-1 परीक्षा का आयोजन 5, 7 और 9 जनवरी 2026 को किया जाएगा। ग्रुप-2 परीक्षा 11, 13 और 16 जनवरी को होने वाला है। इंटरमीडिएट ग्रुप-1 परीक्षा 6, 8 और 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं  ग्रुप-2 परीक्षा 12, 15 और 17 जनवरी को होने वाली है। सीए फाउंडेशन कोर्स एग्जाम 18, 20, 22 और 24 जनवरी हो होगा। फाउंडेशन परीक्षा पेपर 3 और पेपर 4 की अवधि 2 घंटे। सीए फिनक पेपर 6 के लिए उम्मीदवारों को 4 घंटे का समय दिया जाएगा। बाकी सभी परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। एग्जाम दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

88373exam-aps2491 (1)

सितंबर 2025 टॉपर्स लिस्ट

सीए फाइनल सितंबर 2025 में पहला रैंक मुकुंद अगिवाल ने हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर तेजस मुंदाडा और तीसरे स्थान पर बकुल गुप्ता हैं। इंटरमीडिएट सितंबर 2025 परीक्षा में पहले नंबर पर नेहा खंडवानी, दूसरे नंबर पर कृति शर्मा और तीसरे नंबर पर अक्षत वीरेंद्र नौटियाल हैं। फाउंडेशन सितंबर 2025 परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाली एल राजलक्ष्मी है। दूसरे स्थान पर प्रेम अग्रवाल और तीसरे पर नील राजेश शाह हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icai.org या http://icai.nic.inपर जाएं।
  • होमपेज पर सीए फाउंडेशन/इंटर/फाइनल सितंबर 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड नजर आएगा। सब्जेक्ट वाइज अंक चेक करें। फिर इसे डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

Other Latest News