सितंबर में कब होगी CA फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा? ICAI ने घोषित की तारीख, पूरा शेड्यूल जारी, यहाँ करें चेक

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल सितंबर सेशन परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। शेड्यूल जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी। आइए जानें कब कौन-सा एग्जाम होगा?

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सितंबर में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उन शहरों की लिस्ट भी जाकर कर दी गई है जहां एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा माध्यम के लिए उम्मीदवारों को हिंदी या इंग्लिश का विकल्प मिलेगा।

आईसीएआई सीए सितंबर सेशन की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 शुक्रवार तक बिना लेट फीस आवेदन कर सकते 600 रुपये लेट फीस  के साथ 21 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र भरने का अवसर प्रदान किया जाएगा।  22 से 24 जुलाई तक करेक्शन विंडो खुला रहेगा।  उम्मीदवारों को परीक्षा एग्जामिनेशन सिटी और मीडियम में सुधार या बदलाव करने का अवसर मिलेगा।

इतनी होगी फीस

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा सिंगल ग्रुप के लिए भारतीय छात्रों को 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वही दोनों ग्रुप/ यूनिट 2 के लिए आवेदन शुल्क 2700 रुपये है। फाइनल सिंगल ग्रुप परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस 1800 रुपये और दोनों ग्रुप के लिए 3300 रुपये है। फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के लिए 1500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

सीए फाउंडेशन परीक्षा 

सीए फाउंडेशन की परीक्षा 6, 18, 20 और 22 सितंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। पेपर एक और पेपर दो का आयोजन दोपहर 2 से बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। इसकी अवधि 3 घंटे होगी। वही पेपर 3 और 4 का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगा, 15 मिनट का अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा।

सीए फाइनल और इंटर परीक्षा

सीए इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा ग्रुप-1  का आयोजन 4, 7 और 9 सितंबर को होगा। वही ग्रुप 2 परीक्षा 11, 13 और 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगा। इसकी अवधि 3 घंटे होगी। सीए फाइनल कोर्स परीक्षा ग्रुप 1 का आयोजन 3,6 और 8 सितंबर को होगा। ग्रुप 2 परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 5 सितंबर को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। पेपर 1 और पेपर 5 की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर 6 का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक होगा।

ये रहा शेड्यूल 

86215exam300525

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News