ICAI CA May 2025: इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई 2025 में आयोजित होने वाली सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। 13 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icai.org/ पर शेड्यूल उपलब्ध हो चुका है।
आईसीएआई ने एग्जाम सिटी की घोषणा भी कर दी है। देश के बाहर कुल 9 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। फीस का ऐलान भी हो चुका है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक 1 मार्च शनिवार से सीए परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, 14 मार्च 2025 को खत्म होगी। उम्मीदवार 600 रुपये लेट फीस के साथ 17 मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में उत्तर लिखने के लिए हिंदी या इंग्लिश दोनों माध्यमों का विकल्प दिया जाएगा। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
कब आयोजित होगी कौन-सी परीक्षा? (CA Exam Dates 2025)
- सीए फाऊंडेशन की परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की जाएगी।
- इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 3, 5 और 7 मई को आयोजित की जाएगी। ग्रुप-2 परीक्षा 9, 11 और 14 मई को आयोजित होगी।
- फाइनल परीक्षा ग्रुप-1 का आयोजन 2, 4 और 6 मई को होगा। ग्रुप-2 परीक्षा 8, 10 और 13 मई को आयोजित होगी । 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा ।
कितनी होगी फीस?
- भारतीय उम्मीदवारों के लिए इंटर ग्रुप-1 की फीस 1500 रुपये है। दोनों ग्रुप के लिए 2700 रुपये है।
- फाउंडेशन परीक्षा के लिए भारतीय उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
- फाइनल कोर्स के सिंगल ग्रुप के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये और दोनों ग्रुप के लिए 3300 रुपये है।