इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) आज CA इंटर और फ़ाउंडेशन जनवरी 2024 सत्र के परिणाम जारी करने वाला है। आप ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं।
CA की तैयारी कर रहे छात्रों को काफ़ी दिनों से इस दिन का इंतज़ार था, अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। आज वे देख सकेंगे कि उनकी मेहनत कितना रंग लाई है।

टॉपर्स और मेरिट लिस्ट जारी
रिज़ल्ट के साथ ही CA फ़ाउंडेशन और CA इंटर की पास प्रतिशत, मेरिट लिस्ट, और टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी। CA इंटर टॉपर लिस्ट में ऑल इंडिया रैंक 1, 2 और 3 प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नाम और नंबर शामिल होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की पूरी जानकारी देख सकेंगे। CA फ़ाउंडेशन परीक्षा 12, 16, 18, और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी।
कैसे करें रिज़ल्ट चेक?
1. रिज़ल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
2. अब आपके सामने होमपेज खुला रहेगा, उस पर ICAI CA जनवरी रिज़ल्ट 2025 पर क्लिक करें।
3. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको कुछ ज़रूरी जानकारियां भरनी होगी जैसे अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर।
4. ज़रूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. सबमिट करने के बाद, आपका ICAI CA जनवरी 2025 का रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6. अब आप अपने रिज़ल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं ताकि भविष्य में यह आपके पास रहे।
कौन कौन दे सकता हे CA की परीक्षा?
अगर आप चार्टेड अकाउंटेंट बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस सपने को पूरा करने के लिए आपको तीन बार परीक्षा देनी पड़ती है। CA फ़ाउंडेशन, CA इंटरमीडिएट और CA फ़ाइनल। जब आप इन तीनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तब आप CA बन जाते हैं।
CA फ़ाउंडेशन देने की योग्यता
सबसे पहले आपको, CA फ़ाउंडेशन की परीक्षा देनी होती है, इसके लिए आपका 12 वीं पास होना ज़रूरी है। आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास कर सकते हैं। ICAI में रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी है, परीक्षा से कम से कम चार महीने पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
CA इंटरमीडिएट देने की योग्यता
अगर आप CA फ़ाउंडेशन की परीक्षा पास कर लेते हैं, तब इसके बाद आप CA इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद CA की पढ़ाई करने का सोच रहे हैं, तब ऐसे में आप डायरेक्ट CA इंटर में प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम आपके 55% यह 60% अंक होनी चाहिए। इसका यह मतलब है कि अगर आप ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद CA की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको फ़ाउंडेशन की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है, आप सीधे CA इंटरमीडिएट की परीक्षा दे सकते हैं।
CA फ़ाइनल देने की योग्यता
अगर आपने CA इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है, तो आप CA फ़ाइनल की परीक्षा दे सकते हैं। अगर आपका CA फ़ाइनल भी निकल जाता है, तो ऐसे में आप CA बन जाते हैं। इस तरह से फिर आप किसी भी बड़ी कंपनी में CA के तौर पर काम कर सकते हैं।
CA परीक्षा पास करने के टिप्स
- अगर आपको CA की पढ़ाई बहुत कठिन लग रही है, तो आप तीन आसान टिप्स को अपनाकर इसे आसान बना सकते हैं। सबसे पहले पूरे सिलेबस को छोटे छोटे टॉपिक में बांटकर पढ़ें। डेली और वीकली टारगेट सेट करें और उन्हें ईमानदारी से पूरा करें। ऐसा टाइम टेबल बना है कि हर सब्जेक्ट को बराबर समय मिल सके।
- रटने की कोशिश न करें, इसकी बजाय कॉन्सेप्ट को समझें। ICAI के द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल और मॉड्यूल्स पर ध्यान दें। प्रैक्टिकल सब्जेक्ट, जैसे की लॉ, टैक्स और एकाउंट्स पर ज़्यादा ध्यान दें।
- जितना हो सके पुराने क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको पेपर का पैटर्न समझ में आएगा। साथ ही साथ टाइम मैनेजमेंट भी आप सीख लेंगे, इसके अलावा आपको अपनी गलतियाँ भी नज़र आने लगेगी।
- इसके अलावा, स्ट्रेस फ़्री रहने की कोशिश करें। रोज़ाना 7-8 घंटे की नींद ज़रूर लें, हेल्दी खाना खाएं। मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें, एक्सरसाइज और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।