MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

इस दिन शुरू होगी ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2026, डेटशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

CISCE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। एग्जाम फरवरी में शुरू होने वाला है। छात्रों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है। जिसका पालन अनिवार्य होगा। आइए जानें कब कौन-सा पेपर होने वाला है? 
इस दिन शुरू होगी ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2026, डेटशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए डेट शीट (ICSE ISC Board Exam 2026) जारी कर दी है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी 2026 मंगलवार को शुरू होगी। इसका समापन 30 मार्च को होगा। आईएससी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल 2026 तक चलेगी।

कक्षा 10वीं आर्ट पेपर-1, 2, 3 और 4 को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। वहीं कक्षा 12वीं आर्ट पेपर- 1 से लेकर 5 की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी। वहीं अन्य विषयों की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी। एग्जाम की अवधि विषय पर निर्भर करेगी। किसी के लिए 2 घंटे तो किसी के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट पीडीएफ़ 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
  • होम पेज पर आईसीएसई/आईएससी 2026 डेट शीट पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर पीडीएफ का पेज खुलेगा। इसे अच्छे से देख चेक करें।
  • पेपर वाइज तारीख को देखें। दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।

15 मिनट पहले मिलेगा प्रश्न पत्र

उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। यदि परीक्षा 11:00 बजे शुरू होने वाली होगी तो प्रश्न पत्र 10:45 बजे ही मिल जाएंगे। एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश 30 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा। सीआईएससीए ने स्टूडेंट्स  के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिसका पालन जरूरी होगा। परिणाम की घोषणा अप्रैल-मई बीच होगी।  हालांकि अब तक तारीख घोषित नहीं की गई है।

कक्षा 10वीं टाइम टेबल 

17 फरवरी पहले दिन कक्षा दसवीं इंग्लिश पेपर-1 का आयोजन किया जाएगा। वहीं 20 फरवरी को इंग्लिश पेपर-2 का आयोजन होगा। 21 फरवरी को आर्ट पेपर-1 (स्टील लाइफ) और 23 फरवरी को ग्रुप 3 इलेक्टिव सेक्शन-बी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 26 फरवरी को हिंदी और 2 मार्च को गणित का पेपर होगा। 9 मार्च को फिजिक्स और 11 मार्च को केमिस्ट्री का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं 13 मार्च को बायोलॉजी की परीक्षा होगी। इकोनॉमिक्स का पेपर 27 मार्च और आखिरी दिन एनवायरमेंटल साइंस ग्रुप दो इलेक्टिव का आयोजन किया जाएगा।

1763026158phpEhun6P

कक्षा 12वीं टाइम टेबल 

12 फरवरी को पहले ही दिन साइकोलॉजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 13 फरवरी यानी दूसरे दिन इंग्लिश पेपर-1 आयोजन होगा। दोनों ही विषयों के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाएगा। 14 फरवरी को लीगल स्टडीज और 16 फरवरी को इंग्लिश पेपर-2 की परीक्षा होगी। 17 फरवरी को होम साइंस पेपर-1 (थ्योरी), इलेक्ट्रिसिटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और जियोमेट्री एंड मैकेनिकल ड्रॉइंग की परीक्षा होने वाली है। 20 फरवरी को अकाउंट्स और 21 फरवरी को मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन का पेपर होगा। 25 फरवरी को इतिहास और 27 फरवरी को कॉमर्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आखिरी दिन यानी 6 अप्रैल को जियोग्राफी का पेपर होगा।

1763026298phpLeXt6B