ICSI CS प्रोफेशनल दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी, फटाफट चेक करें अपना स्कोर

अगर आपने भी ICSI CS प्रोफ़ेशनल दिसंबर 2024 की परीक्षा दी थी, तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया (ICSI) ने प्रोफ़ेशनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Bhawna Choubey
Published on -

इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया (ICSI) ने CS प्रोफ़ेशनल दिसंबर 2024 में होने वाली परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. लेकिन अगर आप CS एक्सिक्यूटिव परीक्षा की रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा, क्योंकि एक्जिक्यूटिव परीक्षा का रिज़ल्ट आज दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा।

कैसे डाउनलोड करें ICSI CS Professional रिजल्ट

1. रिज़ल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएँ।
2. इसके बाद आपके सामने आपको होमपेज नज़र आएगा, सामने दिखाई दे रहे CS प्रोफ़ेशनल रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. सामने जो भी ज़रूरी डिटेल्स माँगी गई है, सभी को एक एक भरें।
4. सारी डिटेल भरने करने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने आपका रिज़ल्ट है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

MP

स्कोरकार्ड और मार्क्स स्टेटमेंट से जुड़ी अहम जानकारी

जैसे ही CS एक्सिक्यूटिव परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित होंगे, ICSI अपनी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर माँग स्टेटमेंट अपलोड कर देगा। इस बात का ध्यान रखें, ICSI में पहले ही यह साफ़ कर दिया था कि उम्मीदवारों को रिज़ल्ट से जुड़ा कोई नहीं दिया जाएगा। जबकि CS प्रोफ़ेशनल के लिए रिज़ल्ट कम मार्कस स्टेटमेंट भेजा जाएगा, वो सेलेब्स 2017 और सिलेबस 2022 के तहत CS वोकेशनल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को उनका रिज़ल्ट उनके रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाएगा।

अगली परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे?

अगर आप आने वाली परीक्षाओं की बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं। CS एक्जिक्यूटिव प्रोफ़ेशनल दोनों की आगामी परीक्षाएं 1 जून से 10 जून के बीच आयोजित की जाएगी और कल यानी 26 फ़रवरी से इन दोनों परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। यह भी बताया गया है, की अगर किसी उम्मीदवार को रिज़ल्ट घोषित होने के 30 दिनों के अंदर फिजिकल कॉपी नहीं मिलती है, तो उन्हें exam@icsi.edu पर संपर्क अगर अपनी परेशानी साझा करनी होगी.

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News