यदि आप समाजशास्त्र में रुचि रखते हैं, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के तीन स्पेशल कोर्स का फायदा उठा सकते हैं। जो फ्री में स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन करके स्टूडेंट इन पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं। वर्तमान में एनरोलमेंट जारी है, आखिरी तारीख 15 सितंबर है। पाठ्यक्रमों की शुरुआत 15 जुलाई से ही हो चुकी है। लिस्ट में सर्टिफिकेट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के प्रोग्राम शामिल हैं।
इग्नू द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं इन पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती। हालांकि यदि किसी छात्र को कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट चाहिए होता है, तो इसके लिए सर्टिफिकेट एग्जाम का प्रावधान होता है, जिसके लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। इस लिस्ट में “सोशियोलॉजी आफ डेवलपमेंट”, “सोशियोलॉजी इन इंडिया” और “सोशियोलॉजी ऑफ़ हेल्थ एंड इलनेस” शामिल है।
कैसे करें ज्वाइन?
- पाठ्यक्रम से जुड़ने के लिए सबसे पहले स्वयं पोर्टल http://swayam.gov.in या ऐप पर जाएं।
- होम पेज पर फिल्टर के ऑप्शन में जाकर “इग्नू” को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के तौर पर सेलेक्ट करें।
- इसके बाद सोशियोलॉजी सब्जेक्ट को सर्च करें। स्क्रीन पर उन सभी पाठ्यक्रमों के नाम नजर आएंगे, जो वर्तमान में उपलब्ध है।
- अपनी पसंद के हिसाब से प्रोग्राम को चुनें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऊपर दिए गए साइन इन या रजिस्टर टैब पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद आप इन कोर्सेस से जुड़ पाएंगे
कोर्स के बारे में जानें
सोशियोलॉजी ऑफ़ डेवलपमेंट:- कोर्स के को-ऑर्डिनेटर डॉ. पालीवाल हैं। इसकी अवधि सिर्फ 16 सप्ताह है। पोस्ट ग्रेजुएट स्तर का यह प्रोग्राम इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इस कोर्स में ह्यूमन सोसाइटीज के ऐतिहासिक विकास और प्रगति के बारे में पढ़ाया जाएगा।
सोशियोलॉजी इन इंडिया:- सोशियोलॉजी इन इंडिया पाठ्यक्रम की अवधि भी 16 सप्ताह है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट स्तर का प्रोग्राम है, जो इंग्लिश मध्यम में स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध है। 15 सितंबर तक एनरोलमेंट किया जा सकता है। इसकी आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 है। इस प्रोग्राम में छात्रों को भारतीय समाज और उसकी संस्थाओं के सामाजिक प्रक्रियाओं और उनकी गतिशीलता के बारे में पढ़ाया जाएगा।
सोशियोलॉजी आफ हेल्थ एंड इलनेस:- इस लिस्ट में सोशियोलॉजी आफ हेल्थ एंड इलनेस भी शामिल है। जिसे पूरा करने में सिर्फ 12 सप्ताह का समय लगता है। कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ गार्गी हैं। सर्टिफिकेट स्तर का यह प्रोग्राम इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। में हेल्थ को समझने के सामाजिक दृष्टिकोण के बारे में पढ़ाया जाएगा।





