MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कंटेंट राइटिंग सीखना चाहते हैं? तो फ्री में करें IGNOU के ये 5 कोर्स, बिना फीस ऑनलाइन उठाएं लाभ

Published:
Last Updated:
इग्नू स्वयं पोर्टल पर अनेक कोर्स ऑफर कर सकता है, जिसके जरिए आप रचनात्मक लेखन, फीचर राइटिंग इत्यादि को अच्छे से सीख सकते हैं। इस पाठ्यक्रमों को ज्वाइन करना भी काफी आसान होता है। आइए एक-एक इन प्रोग्राम के बारे में जानें- 
कंटेंट राइटिंग सीखना चाहते हैं? तो फ्री में करें IGNOU के ये 5 कोर्स, बिना फीस ऑनलाइन उठाएं लाभ

AI Generated Image

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) वर्तमान में राइटिंग से संबंधित कई कोर्स ऑफर कर रहा है, जिसे बनाने की इच्छा रखने वाले छात्र स्वयं पोर्टल swayam.gov.in या ऐप पर जाकर आसानी से इन्हें ज्वाइन कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। सभी की अवधि भी अलग-अलग है। 12 से 16 सप्ताह में इन्हें पूरा किया जा सकता है।

इस लिस्ट में “क्रिएटिव राइटिंग”, “जनरल प्रिंसिपल्स ऑफ़ राइटिंग”, “फीचर राइटिंग फॉर मीडिया रेडियो और टेलीविजन” और “राइटिंग पोयट्री”जैसे कोर्स शामिल हैं। पाठ्यक्रमों से जुड़ने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लगती। हालांकि यदि कोई व्यक्ति सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए उसे एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा, इसके लिए शुल्क भुगतान भी करना होगा।

कैसे उठाएं लाभ? 

  • सबसे पहले स्वयं पोर्टल http://swayam.gov.in पर जाएं।
  • “Register” के टैब पर जाएँ। जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें।
  • फिल्टर में जाकर नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में इग्नू को सेलेक्ट करें।
  • जरूरत के हिसाब से पाठ्यक्रमों के लिंक पर क्लिक करें।
  • सारे जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद “Join” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉग इन विवरण दर्ज करके साइन इन करें।

कोर्स से जुड़ी जरूरी बातें 

क्रिएटिव राइटिंग:– इस कोर्स की अवधि 12 सप्ताह है। यह इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है, 12वीं पास या स्नातक स्टूडेंट इसका हिस्सा बन सकते हैं। पाठ्यक्रम में शॉर्ट स्टोरी राइटिंग, प्ले राइटिंग, राइटिंग फॉर चिल्ड्रन, ट्रैवल लाइटिंग, डायरी राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग, सोशल मीडिया राइटिंग समेत अन्य टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।

जनरल प्रिंसिपल्स ऑफ़ राइटिंग:- इस कोर्सकी अवधि 16 सप्ताह है। यह डिप्लोमा स्तर का एक लैंग्वेज प्रोग्राम है, जो इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इस पाठ्यक्रम में राइटिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के उपाय के बारे में बताया जाएगा। कई गतिविधियां इसमें शामिल है।

फीचर राइटिंग:-  जो लोग भविष्य में फीचर लेखक बनना चाहते हैं, वे इस कोर्स से जुड़ सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में बुक रिव्यू, ट्रैवल आर्टिकल और इंटरव्यू लिखने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। यह एक डिप्लोमा स्तर लैंग्वेज प्रोग्राम है, जो इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है।  केवल 16 सप्ताह में स्टूडेंट्स इसे पूरा कर सकते हैं।

राइटिंग फॉर मीडिया रेडियो एंड टेलीविजन:-  यह भी एक डिप्लोमा स्तर का प्रोग्राम है। यदि आप भी टीवी या रेडियो के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। केवल 16 सप्ताह में आप अलग-अलग टेक्निक्स सीख सकते हैं। 12वीं पास स्टूडेंट इसका हिस्सा बन सकते हैं।

राइटिंग पोयट्री:- यदि आपको पोयट्री में रुचि है तो यह बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। यह एक डिप्लोमा स्तर का प्रोग्राम है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो चुकी है। अंत 15 नवंबर को होने वाला है।  भी 12वीं पास इससे जुड़ सकता है। इस पाठ्यक्रम में कविता से जुड़े विभिन्न एलिमेंट्स के बारे में पढ़ाया जाएगा। रिदम, सिंबल्स, इमेजरी, स्ट्रक्चर थीम इत्यादि इसमें शामिल हैं।  इसे भी 16 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है।