MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

फ्री में घर बैठे करें ये 6 फॉरेन लैंग्वेज कोर्स, IGNOU ने किया लॉन्च, देखें लिस्ट

इग्नू ने कई फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेस के लिए एनरोलमेंट शुरू कर दिया है। हालांकि पढ़ाई जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस लिस्ट स्पेनिश, रूसी और फ्रेंच भाषा शामिल हैं। आइए जानें इन पाठ्यक्रमों से जुड़ी जरूरी बातें- 
फ्री में घर बैठे करें ये 6 फॉरेन लैंग्वेज कोर्स, IGNOU ने किया लॉन्च, देखें लिस्ट

AI Generated Image

एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के मुताबिक इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) भारत की नंबर-1 ओपन और डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी है। यह स्टूडेंट्स को घर बैठे पढ़ाई का मौका देती है। अलग-अलग यूजी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऑफर करती है। इग्नू ने हाल ही में कई फॉरेन लैंग्वेज से जुड़े नए पाठ्यक्रमों को लॉन्च किया है। जिसे स्टूडेंट स्वयं पोर्टल http://swayam.gov.in पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं।

इन पाठ्यक्रमों के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लगती। क्योंकि स्वयं पोर्टल भारत सरकार का फ्री ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है। जिसका संचालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस पर अलग-अलग नेशनल कोऑर्डिनेटर कोर्सेस ऑफर करते हैं, जिसमें से एक इग्नू है। फ़ॉरेन लैंग्वेज से जुड़े इन पाठ्यक्रमों के सूची में रूसी भाषा से संबंधित दो,  स्पेनिशसे संबंधित दो और फ्रेंच से संबंधित दो कोर्स शामिल हैं।

रूसी भाषा से जुड़े कोर्स 

यदि आपको रूसी भाषा में रुचि है तो आप इग्नू के “बेसिक्स ऑफ रशियन कम्युनिकेशन स्किल्स-1” और “बेसिक्स ऑफ़ रशियन कम्युनिकेशन स्किल्स -2”  को ज्वाइन कर सकते हैं। दोनों ही पाठ्यक्रम इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध हैं। डिप्लोमा लेवल के इन कोर्सेस की शुरुआत 1 जनवरी से होने वाली है। वहीं इनका समापन 30 अप्रैल 2026 को होगा। स्टूडेंट 28 फरवरी तक एनरोलमेंट कर सकते हैं। कार्यक्रम को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करने का मौका भी दिया जाएगा। जिसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना पड़ सकता है। इनके को-ऑर्डिनेटर शिवाजी भास्कर हैं।

फ्रेंच से जुड़े कोर्स 

फ्रेंच में रुचि रखने वाले स्टूडेंट  “PARLER DE SOI/टॉकिंग अबाउट वनसेल्फ (फ्रेंच)” और “FRENCH Echanger/ इंटरेक्शन (फ्रेंच) नाम के दो पाठ्यक्रमों को ज्वाइन कर सकते हैं। अब तक 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स ज्वाइन कर चुके हैं। दोनों की शुरुआत 1 जनवरी से होने वाली है। वहीं एनरोलमेंट की तारीख 28 फरवरी है। PARLER DE SOI की अवधि 4 सप्ताह है, जबकि फ्रेंच इनडेंजर की अवधि 12 सप्ताह है।

स्पेनिश से जुड़े कोर्स 

स्पेनिश से जुड़े दो कोर्स भी इग्नू ऑफर कर रहा है। इसमें बेसिक्स ऑफ स्पेनिश लैंग्वेज एंड कल्चर- पार्ट 1 और पार्ट-2 शामिल हैं। जिसे अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ज्वाइन कर चुके हैं। इसकी अवधि 16 सप्ताह है। इनकी शुरुआत भी 1जनवरी 2026 को होगी। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2026 है। वहीं इसके प्रोफेसर विकास कुमार सिंह है।

ऐसे करें ज्वाइन 

  • स्टेप-1:-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप-2:- होम पेज पर साइन इन/रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3- नया पेज खुलेगा। यहां जरूरी जानकारी दर्ज करें प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद कोर्स को सर्च करें और उसे सेलेक्ट करें।
  • स्टेप-4:- इसके बाद ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5:- निर्धारित समय पर लाइव लेक्चर शुरू होंगे। इंतजार करें। रिकॉर्ड किए गए वीडियो की सुविधा भी उपलब्ध होगी।