इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) स्वयं पोर्टल पर अनेक कोर्स ऑफर कर रहा है। इसमें कम्युनिकेशन से संबंधित 5 कोर्स शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों से जुडने के लिए कोई फीस नहीं लगती है। फ्री में लाभ उठाया जा सकता है। 15 जुलाई 2025 से इनकी शुरुआत होने वाली है। इनका समापन 14 नवंबर को होगा। स्वयं ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर ये प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
इस लिस्ट में बिजनेस कम्युनिकेशन से जुड़े दो कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा “कम्युनिकेशन स्किल्स (लाइब्रेरी इनफॉरमेशन साइंस)”, “कम्युनिकेशन एंड एक्सटेंशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट”, “फंडामेंटल्स ऑफ़ कम्युनिकेशन सिस्टम एंड इट्स एप्लीकेशन” और “एजुकेशनल कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी” कोर्स इग्नू ऑफर कर रहा है। डिप्लोमा से लेकर पीजी स्तर के ये कोर्स इंग्लिश या अन्य भाषा माध्यम में उपलब्ध हैं। पाठ्यक्रम पूरा होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसे पास करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। एग्जाम और प्रमाण पत्र के लिए फीस भी देनी पड़ेगी। हालांकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और पढ़ाई के साथ कई सुविधाएं पूरी तरीके से मुफ्त होगी।

बिजनेस कम्युनिकेशन
इग्नू बिजनेस कम्युनिकेशन से जुड़े दो यूजी स्तर कोर्स ऑफर कर रहा है। ये कॉमर्स से संबंधित है। एक कोर्स में संचार के प्रकार, बिजनेस में इसका महत्व, बिजनेस रिपोर्ट जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है। दूसरे कोर्स में ग्रीटिंग, स्मॉल टॉक इन बिजनेस, बिजनेस ऑर्गेनाइजेशंस, जॉब्स एंड रिस्पांसिबिलिटी जैसे टॉपिक बारे में पढ़ाया जाएगा। दोनों ही पाठ्यक्रमों की अवधि 12 सप्ताह है।
अन्य पाठ्यक्रमों के बारे में जानें
- कम्युनिकेशन स्किल्स लाइब्रेरी इनफॉरमेशन साइंस:- यह कोर्स आसामी भाषा में उपलब्ध है। इसमें सोशल स्किल, प्रोफाइल प्रेजेंटेशन स्किल, टेलीफोन स्किल, बॉडी लैंग्वेज जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा। स्टूडेंट्स 12 सप्ताह में इसे पूरा कर सकते हैं।
- कम्युनिकेशन एंड एक्सटेंशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट:- यह प्रोग्राम अंग्रेजी माध्यम में स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है। इस पाठ्यक्रम को 15 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। यूजी और पीजी दोनों स्टूडेंट्स इसका हिस्सा बन सकते हैं।
- फंडामेंटल्स ऑफ़ कम्युनिकेशन सिस्टम एंड इट्स एप्लीकेशन:- इस पाठ्यक्रम की शुरुआत भी कुछ दिनों में होने जा रही है। यह इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। इसकी अवधि 12 सप्ताह है। डिप्लोमा लेवल के इस पाठ्यक्रम में कम्युनिकेशन सिस्टम, एंगल मॉड्यूलेशन, एफएम, पीएम, डिजिटल कम्युनिकेशन जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा।
- एजुकेशनल कम्युनिकेशन– यह एक पीजी लेवल टीचर एजुकेशन कोर्स है। जिसे 12 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम में टेक्नोलॉजी प्राइमर, कंटेंट क्रिएशन टूल, लर्निंग पोर्टफोलियो जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।