IGNOU से ऑनलाइन करें मार्केटिंग से जुड़े 5 ये कोर्स, फ्री में उपलब्ध, नहीं लगेगी फीस, जल्द होगी शुरुआत, जानें कैसे उठाएं लाभ?

इग्नू मार्केटिंग से जुड़े कई ऑफर कर रहा है। जो स्वयं पोर्टल बिना फीस उपलब्ध है। कुछ दिनों में इनकी शुरुआत होने वाली है। रजिस्ट्रेशन जारी है। आइए जानें इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है?

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी वर्तमान में कई कोर्सेज फ्री में ऑफर कर रहा है। जिसका लाभ स्वयं पोर्टल या ऐप पर जाकर उठाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि स्वयं पोर्टल शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया एक फ्री ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। जिस पर देशभर के विभिन्न संस्थान अलग-अलग विषयों से संबंधित प्रोग्राम ऑफर करते हैं। इस लिस्ट में IGNOU भी शामिल है। इन पाठ्यक्रमों से जुड़ने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती। मुफ्त में ऑफिशियल वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। बस कुछ जरूरी जानकारी की जरूरत पड़ती है।

इग्नू फिलहाल मार्केटिंग से जुड़े पांच कोर्स ऑफर कर रहा है। इस सेक्टर में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स इसका हिस्सा बन सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों को 12 से 16 सप्ताह के बीच पूरा किया जा सकता है। सभी की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है। यह नवंबर में खत्म होगा। एनरोंलमेंट की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। लाइव सेशन, रोकॉर्डेड लेक्चर्स जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। एनटी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने पर सर्टिफिकेट मिलेगा। एग्जाम फीस का भुगतान जरूरी होगा।

टूरिज्म मार्केटिंग

यह कोर्स इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। इसे पूरा होने में 16 हफ्ता कम सप्ताह का समय लगने वाला है। क्रिएट पॉइंट आठ है। अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट इसका हिस्सा बन सकते हैं। इस कोर्स में टूरिज्म मार्केट,  सोशल मार्केटिंग, प्रोडक्ट डिजाइनिंग, ट्रैवल एजेंसी मार्केटिंग, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट मार्केटिंग जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।

प्रिंसिपल्स ऑफ़ मार्केटिंग

प्रिंसिपल्स ऑफ़ मार्केटिंग कोर्स  इग्नू के प्रोफेसर डॉ अनुप्रिया पांडे द्वारा पढ़ाया जाएगा। इसकी अवधि 16 सप्ताह है। कॉमर्स स्टूडेंट के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। इस कोर्स में मार्केटिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है।

एंटरप्रेन्योरशिप स्किल एंड डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी

“एंटरप्रेन्योरशिप स्किल एंड डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी” कोर्स भी इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। कोर्स की अवधि 12 सप्ताह है। यह पीजी लेवल कोर्स है। जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से होगी। इसे छोटे व्यापारियों, कॉलेज स्टूडेंट्स और अन्य के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ईमेल मार्केटिंग, प्रचार, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा।

मार्केटिंग रिसर्च 

इग्नू मार्केटिंग रिसर्च नाम का एक कोर्स ऑफर कर रहा है, जो मैनेजमेंट स्टडीज से संबंधित है। यह इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। इसकी अवधि 15 सप्ताह है। यूजी/पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इसका हिस्सा बन सकते हैं। डाटा प्रोसेसिंग, हाइपोथेसिस टेस्टिंग इत्यादि टॉपिक के बारे में छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

रुरल मार्केटिंग 

रुरल मार्केटिंग नामक एक कोर्स ऑफर भी इग्नू ऑफर कर रहा है, जिसे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के प्रोफेसर द्वारा पढ़ाया जाएगा। इसकी अवधि 12 सप्ताह है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News