IIM CAT 2024: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। प्रोविजनल उत्तर कुंजी की तुलना में फाइनल उत्तर कुंजी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं।
आईआईएम कैट परीक्षा का आयोजन देश भर के 170 शहरों में 24 नवंबर 2024 को हुआ था। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से लेकर सुबह 10:30 बजे तक, दूसरी दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक चली थी। कैट परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की 29 नवंबर को जारी की गई थी। ऑब्जेक्शन विंडो 5 दिसंबर तक खुला था। अब फाइनल आंसर की जारी हो चुकी है।
ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी (IIM CAT Final Answer Key)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर आईआईएम सीएटी फाइनल आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा। जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आंसर-की दिखेगी। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उत्तर कुंजी का पीडीएफ डाउनलोड करके उम्मीदवार अपने पास रख सकते हैं।
कब जारी होगा रिजल्ट? (IIM CAT Result 2024)
पिछले वर्ष के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैट परीक्षा का परिणाम 18 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर के बीच जारी होगा। पिछले साल परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को हुआ था। रिजल्ट 31 दिसंबर को घोषित हुए थे। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट करते रहने की सलाह दी जाती है।