कॉमन एडमिशन टेस्ट (IIM CAT 2025) को लेकर बड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझीकोड ने महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। आंसर-की और ऑब्जेक्शन विंडो के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। इसमें लाखों उम्मीद पर शामिल हुए थे। स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को देश भर के विभिन्न आईआईएम में एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा।
नोटिस के मुताबिक 4 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मिलेगा। जिसके लिए ऑब्जेक्शन पोर्टल 8 दिसंबर को खुलेगा। यह सुविधा 10 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेंगी। केवल आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर एप्लीकेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके उम्मीदवार उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर पाएंगे। अन्य किसी चैनल के जरिए इसकी अनुमति नहीं होगी।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर जाएं।
- कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- इसके बाद कैंडिडेट रिस्पॉन्स/आंसर-की (CAT 2025 Answer Key) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। एग्जाम स्टॉल को चुनें।
- स्क्रीन पर उत्तर कुंजी का पीडीएफ दिखेगा। रिस्पॉन्स शीट और आन्सर-की डाउनलोड करें।
- मार्किंग स्कीम के अनुसार अपेक्षित अंकों की गणना करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।
कब आएगा रिजल्ट?
आईआईएम कोझीकोड ने अब तक रिजल्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में स्कोरकार्ड उपलब्ध हो सकते हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की माने तो परिणाम 19 से लेकर 21 दिसंबर के बीच घोषित किए जाएंगे। अपडेट और सटीक जानकारी के लिए नियनित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है। प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। परिणाम इसी पर आधारित होंगे।
CAT_2025_Media_Release_03_Dec_2025




