IIT दिल्ली ने लॉन्च किया नया कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन, क्या JEE Advanced स्कोर जरूरी? यहाँ जानें डिटेल 

आईआईटी दिल्ली ने नया कोर्स लॉन्च किया है। जिसे डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन द्वारा ऑफर किया जाएगा। वर्ष 2025 से ही इसकी शुरुआत हो चुका है। आइए जानें किसे और कैसे एडमिशन मिलेगा?

देशभर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए प्रसिद्ध है। आईआईटी दिल्ली टॉप संस्थाओं की गिनती में शामिल है। लाखों छात्र इसमें पढ़ने का सपना देखते हैं। यह छात्रों को कई कोर्स ऑफर करता है। इस लिस्ट में एक नया प्रोग्राम शामिल शामिल हो चुका है। अकादेमिक सेशन 2025-26 से ही पात्र स्टूडेंट्स इसमें दाखिला भी ले पाएंगे।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) ने नया “बीटेक इन डिजाइन” लॉन्च किया है। इस पाठ्यक्रम की अवधि 4 ही। यह प्रोग्राम डिपार्मेंट ऑफ डिजाइन द्वारा ऑफर किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी ज्ञान और डिजाइनिंग थिंकिंग दोनों में एक आधार प्रदान करना है। इस कोर्स में सामाजिक तकनीकी चुनौतियों का समाधान करने पर अधिक जोर दिया जाएगा। संस्थान का कहना है कि इस यूनिक प्रोग्राम को क्रिएटिव माइन्ड वाले छात्रों के लिए पेश किया गया है।

कैसे मिलेगा एडमिशन?

बीटेक इन डिजाइन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का जेईई एडवांस्ड परीक्षा के साथ-साथ आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन ऑफ डिजाइन (यूसीईईडी) में भी प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए। रैंकिंग के आधार पर दाखिला मिलीग। किसी एक परीक्षा में पर्याप्त अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को दाखिला लेने की अनुमति नहीं होगी इसके अलावा कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय होना जरूरी है।

कोर्स से जुड़ी अन्य जरूरी बातें 

इस प्रोग्राम में केवल 20 छात्रों को ही एडमिशन दिया जाएगा। 4 वर्षीय प्रोग्राम  के लिए 155 क्रेडिट जरूरी होगा। आईआईटी दिल्ली के ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। पात्र छात्र रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। अपडेट के लिए नियम तौर पर आधिकारिक वेबसाइट design.iitd.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News